महंगाई का तड़का: महीने के पहले दिन ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

Inflation

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आज महीने का पहला दिन है और इस दिन ही आम आदमी को सरकार ने मंहगाई का झटका दिया है। शुक्रवार को 19 कि.ग्रा. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपये प्रति सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। दाम बढ़ने से दिल्ली में अब 19 कि.ग्रा. गैस सिलेंडर की कीमत 1736.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। तेल कंपनियों ने 14.2 कि.ग्रा. के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये है।

सीएनजी की कीमत में भी बढ़त की आशंका

आपको बता दें कि नैचुरल गैस की कीमत में 62 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। नैचुरल गैस का उपयोग फर्टिलाइजर, बिजली उत्पादन और सीएनजी गैस तैयार करने में होता है। आशंका जताई जा रही है कि अब सीएनजी और पीएनजी की कीमत में भी तेजी आ सकती है।

आज फिर पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 30 पैसे हुआ महंगा

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में लगभग स्थिरता रहने के बीच शुक्रवार को डीजल 30 पैसे और पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। कल इन दोनों की कीमतों में इतने की ही वृद्धि की गयी थी। दिल्ली में आज पेट्रोल 101.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पिछले चार में से तीन दिन में पेट्रोल 70 पैसे महंगा हो चुका है।

हाय रे ये महंगाई: डीजल फिर हुआ 25 पैसे महंगा, पेट्रोल 20 पैसे चढ़ा

डीजल भी आठ दिनों से डीजल 1.55 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। यूरोप में ऊर्जा संकट के कारण कच्चे तेल में लगातार सात दिनों की तेजी के बाद पिछले दो दिनों में नरमी का रूख दिख रहा है। कल अमेरिकी बाजार में कारोबार बंद होने पर ब्रेट क्रूड नरम पड़कर 78.52 डॉलर प्रति पर और अमेरिकी क्रूड गिरकर 75.03 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉपोर्रेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।