इनोवा लूट मामला: हरियाणा पुलिस की महिला एएसआई गिरफ्तार

Innova robbery case

पल्लू पुलिस जल्द ही इनोवा लूट मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी।

(Innova robbery case)

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पल्लू क्षेत्र के एक व्यक्ति (Innova robbery case) की इनोवा गाड़ी लूट लेने के मामले में हरियाणा पुलिस की एक महिला सहायक उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पल्लू के थाना प्रभारी महेंद्र मीणा ने मंगलवार को बताया कि इस मामले की आरोपी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में महिला थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक कैलाश कौर (50) को गिरफ्तार कर मंगलवार सुबह पल्लू लाया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले के आरोपी एवं कैलाश कौर का साथी एवं कुरुक्षेत्र निवासी विमल को कुरुक्षेत्र पुलिस ने अपने यहां दर्ज एक प्रकरण में गिरफ्तार किया है। उसे पल्लू पुलिस जल्द ही इनोवा लूट मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी।

 इस वारदात में मोहित नामक युवक भी शामिल है, जिसके जल्द पकड़े जाने की संभावना है।

  • उन्होंने बताया कि विमल वर्मा पर हरियाणा के अलावा कुछ अन्य राज्यों में भी डकैती, अपहरण एवं मारपीट आदि के कई प्रकरण दर्ज हैं।
  • हरियाणा पुलिस को वह कई मामलों में वांछित था।
  • कैलाश कौर तथा विमल वर्मा में काफी समय से आपस में अच्छी जान पहचान है।
  • कैलाश कौर पर हरियाणा में धोखाधड़ी और डरा धमकाकर धन ऐंठने के दो मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।
  • उसे सोमवार शाम को कुरुक्षेत्र के सचिवालय परिसर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास से हिरासत में लिया गया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।