घर-घर औषधि योजना के दूसरे चरण की तैयारियां शुरू करने के निर्देश

yojna

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में वन विभाग की महत्वपूर्ण घर-घर औषधि योजना क दूसरे चरण की तैयारियों शुरू करने के निर्देश दिए गए है। विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने इसकी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए आज यह निर्देश दिए। श्रीमती गुहा ने सभी मुख्य वन संरक्षकों से अभी तक की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने मुख्य संरक्षकों से घर-घर औषधि योजना में औषधीय पौधों की वर्तमान जानकारी, पहले चरण में वितरित हो रही किट्स की मॉनिटरिंग, दूसरे चरण की तैयारी, मॉनिटरिंग और प्रबंधन की प्रगति, बरसात से प्रभावित नर्सरियों की मौजूदा स्थिति और आईईसी गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इन सभी गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मुख्य संरक्षक पहले चरण में पौध वितरण के साथ दूसरे चरण की भी तैयारियां जारी रखें।

उन्होंने मुख्य वन संरक्षकों द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान करते हुए कहा कि पहले चरण के तहत अगस्त तक वितरण के लक्ष्य पूरे कर लिए जाएं। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन-बल प्रमुख) डॉ. दीप नारायण पाण्डेय ने औषधीय पौधों के वितरण के साथ नए और पुराने वृक्षारोपण पर भी समुचित ध्यान देने की आवश्यकता जताई। साथ ही उन्होंने जिन स्थानों पर सीधी बुवाई के परिणाम संतोषजनक नहीं रहे हैं, वहां दोबारा से बीजारोपण करने के निर्देश दिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।