7 महीने बाद म्यांमार के रखाइन में इंटरनेट सेवा बहाल

Internet in Iran

2019 से बंद थी सुविधा

नाएप्यीडॉ (एजेंसी)। म्यांमार में नए सैन्य प्रशासन ने रखाइन तथा चीन प्रांत में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी है। ये दोनों प्रांत जून 2019 से इंटरनेट सेवा से वंचित थे। म्यांमार टाइम्स ने टेलीनॉर म्यांमार प्रदाता के हवाले से यह जानकारी दी है। रखाइन तथा चीन में स्थानीय विद्रोहियों द्वारा कथित तौर पर विध्वंसक आॅनलाइन गतिविधियों के कारण इंटरनेट सेवा निलंबित थी।

गत वर्ष अगस्त में इन दोनों प्रांतों में आंशिक तौर पर इंटरनेट सेवा शुरू की गई थी, लेकिन आठ शहरों में फिर से यह सेवा स्थगित कर दी गई थी, जिसके कारण करीब 15 लाख लोग प्रभावित हो रहे थे। म्यांमार पोस्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार दूरसंचार विभाग ने सभी संचालकों को सभी 8 शहरों में इंटरनेट सेवा बहाल करने का आदेश दिया है। इन शहरों में बुटहाइडुंग, राथेडुंग, मायाबोन, पलेतवा, पोन्नग्युन, मयौक-यू, क्युकटाव और मिनबाया शामिल हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।