पीपीएफ-आरडी में निवेश से जमा करें पैसा

आजकल महंगाई के जमाने में लोगों के लिए एकमुश्त निवेश कर पाना मुश्किल होता है। ऐसे लोगों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) और रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) योजना काफी काम की साबित हो सकती हैं। इन योजनाओं में हर महीने निवेश कर आप बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। हम आपको इन योजनाओं के बारे में बता रहे हैं ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें निवेश कर सकें।

पीपीएफ पर मिल रहा 7.1% ब्याज:

इस योजना को बैंक या पोस्ट ऑफिस में कहीं भी खोला जा सकता है। इसके अलावा इसे किसी भी बैंक में या किसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी किया जा सकता है। यहां आप केवल 500 रुपए से अकाउंट खोल सकते हैं। इस अकाउंट में हर साल अधिकतम डेढ़ लाख रुपए ही जमा किए जा सकते हैं। यह योजना 15 साल के लिए है, जिससे बीच में नहीं निकला जा सकता है। लेकिन इसे 15 साल के बाद 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसे 15 साल के पहले बंद नहीं किया जा सकता है, लेकिन तीन साल बाद से इस अकाउंट के बदले लोन लिया जा सकता है। यदि कोई चाहे तो इस अकाउंट से 7वें साल से नियमों के तहत पैसा निकाला जा सकता है। ब्याज दरों की समीक्षा हर तीन माह में सरकार करती है। यह ब्याज दरें कम या ज्यादा हो सकती है। फिलहाल इस अकाउंट पर 7.1% ब्याज मिल रहा है। इस योजना में निवेश के जरिए 80उ के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स की छूट का लाभ लिया जा सकता है।

15 साल के लिए निवेश करने पर मिलेगा कितना रिटर्न?

इस योजना के तहत यदि आप हर महीने एक हजार रुपए 15 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 15 साल बाद करीब 3.20 लाख रुपए मिलेंगे। यानी आपको 1.40 लाख रुपए से ज्यादा ब्याज मिलेगा।

आरडी पर मिल रहा 5.8% ब्याज

पोस्ट ऑफिस आरडी पर फिलहाल 5.8% सालाना ब्याज मिल रहा है। आरडी एक तरह की स्मॉल सेविंग योजना है। कोई भी व्यक्ति इसका खाता आप पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंकों में भी खुलवा सकते हैं।

आरडी योजना में आप मिनिमम 100 रुपए हर महीने निवेश कर सकते हैं। इससे ज्यादा 10 के मल्टीपल में आप कोई भी रकम जमा करा सकते हैं। अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा नहीं है।

आप एक या एक से अधिक आरडी अकाउंट भी खोल सकते हैं। छोटे बच्चों के नाम पर भी यह अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल या उससे अधिक आयु होने पर आप इसे खुद ऑपरेटर कर सकते हैं। 3 लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं।

आरडी बड़ी बचत में आपकी मदद कर सकती है। आप इसका इस्?तेमाल गुल्लक की तरह कर सकते हैं। मतलब आप इसमें हर महीने सैलरी आने पर एक निश्चित रकम डालते रहें और 5 साल बाद मेच्योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी।

 15 साल तक हर महीने 1 हजार निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा?

इस योजना के तहत अगर आप हर महीने 1 हजार रुपए 15 साल तक निवेश करते हैं तो आपको करीब 2.86 लाख रुपए मिलेंगे। यानी आपको 1.06 लाख रुपए से ज्यादा ब्याज मिलेगा।

कहां करें निवेश?

अगर आप अपने पैसे को 15 साल के लिए निवेश कर सकते हैं तो पीपीएफ योजना ठीक रहेगी। इसमें 7.1% ब्याज मिल रहा है। वहीं आरडी पर 5.8% ब्याज दिया जा रहा है। हालांकि इसमें लॉक इन पीरियड भी 5 साल का है जो पीपीएफ से काफी कम है। आप अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से अपने लिए सही योजना चुन सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।