आईपीएल-2020: कुंबले किंग्स इलेवन पंजाब के कोच बने, इस पद पर टूर्नामेंट में इकलौते भारतीय

anil kumble

अनिल कुंबले 2016 से 2017 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच थे (Anil Kumble)

  • किंग्स इलेवन ने लगातार पांचवें सीजन में कोच बदला, कुंबले हेसन की जगह लेंगे
  • जॉर्ज बेली को बल्लेबाजी, जॉन्टी रोड्स को फील्डिंग और कर्टनी वॉल्श को गेंदबाजी कोच बनाया गया

खेल डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (anil kumble) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच होंगे। कुंबले न्यूजीलैंड के माइक हेसन का स्थान लेंगे। हेसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में डायरेक्टर बनाया है। कुंबले 2016 से 2017 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच थे। किंग्स इलेवन ने उन्हें क्रिकेट से जुड़े सभी मामलों का प्रमुख भी नियुक्त किया। फ्रेंचाइजी के सह-मालिक मोहित बर्मन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कुंबले कोच पद पर टूर्नामेंट में इकलौते भारतीय हैं।

जॉर्ज बेली होंगे बल्लेबाजी कोच

किंग्स इलेवन के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली टीम के बल्लेबाजी कोच बनाए गए। उनकी कप्तानी में ही टीम 2014 में पहली बार फाइनल खेली थी। पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी को टीम को सहायक कोच नियुक्त किया गया। दक्षिण अफ्रीका जॉन्टी रोड्स को फील्डिंग और वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श को गेंदबाजी कोच बनाया गया।

किंग्स इलेवन की टीम सिर्फ 2008 और 2014 में सेमीफाइनल खेली

  • किंग्स इलेवन ने लगातार पांचवें सीजन में कोच बदला।
  • इससे पहले 2014 से 2016 तक संजय बांगड़ टीम के कोच थे।
  • बांगड़ के बाद 2017 में वीरेंद्र सहवाग ने कोच पद संभाला।
  • 2018 में ब्रैड हॉज और 2019 में माइक हेसन ने टीम को कोचिंग दी थी।
  • टीम 2014 में अंक तालिका में पहले स्थान पर थी।
  • इसके बाद 2015 और 2016 में आठवें, 2017 में पांचवें, 2018 में सातवें और 2019 में छठे स्थान पर रही।
  • पंजाब की टीम सिर्फ 2008 और 2014 में ही सेमीफाइनल तक पहुंची है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।