IRE vs SA: आयरलैंड ने द. अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे, टी-20 श्रृंखला के लिए टीम का किया ऐलान

Cricket News
Cricket News: आयरलैंड ने द. अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे, टी-20 श्रृंखला के लिए टीम का किया ऐलान

डबलिन (एजेंसी)। Ireland vs South Africa: आयरलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली एकदिवसीय और टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी है। आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग को दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली एकदिवसीय और टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए टीम का कप्तान बनाया है। आयरलैंड के चयनकर्ता एंड्रयू व्हाइट ने कहा, ‘इस दौरे पर हमारा ध्यान टी-20 टीम में शीर्ष क्रम पर होगा। उन्होंने कहा कि आयरलैंड आगामी श्रृंखला को 2026 (पुरुष टी20 विश्व कप) और 2027 (पुरुष क्रिकेट विश्व कप) में महत्वपूर्ण आईसीसी आयोजनों के साथ टीम के लिए एक नए चक्र की शुरूआत के रूप में देख रहा है। Cricket News

आयरलैंड पुरुष एकदिवसीय टीम:- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, गेविन होए, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज, एंडी मैकब्राइन, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर और क्रेग यंग।आयरलैंड पुरुष टी-20 टीम:- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, मैथ्यू हम्फ्रीज, ग्राहम ह्यूम, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग। Cricket News

यह भी पढ़ें:– Imd Alert: अगले चार दिन हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान में मच सकती है तबाही, आईएमडी का भीषण बारिश का अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here