गाजा पट्टी पर मौत का खेल जारी, इजरायल दाग रहा गोले

Israel, Shelling

हमले में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 26 के पार

गाजा सिटी, एजेंसी। इजरायल का गाजा पट्टी पर हमले का सिलसिला आज तीसरे दिन भी जारी है। हमले में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 26 के पार हो गई है। अभी यह जंग और आगे बढ़ने की आंशका है। बुधवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहु ने आतंकी संगठन को खबरदार किया है। उन्‍होंने आतंकी संगठनों को चेतावनी दी कि हम उन पर दया किए बगैर हमले जारी रखेंगे।

संयुक्‍त राष्‍ट्र की तरफ टिकी निगाहें

  • मौके की नजाकत को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत निकोले म्लादेनोव बुधवार दोपहर को काहिरा पहुंच चुके है।
  • इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस्लामिक जिहाद को अपने रॉकेल हमले रोकना चाहिए।
  • उन्होंने कहा है कि अगर इस्‍लामिक जिहाद हमले नहीं रोकता है तो वह बिना दया किए बगैर हमलों का जवाब देगा।
  • इस बीच इस्‍लामिक जिहाद के प्रवक्‍ता मुसाब अल बैरम ने कहा कि उसके कमांडर की हत्‍या की गई है।
  • उस हत्‍या का बदला लेना हमारा लक्ष्‍य है। उन्‍होंने कहा कि समूह अभी मध्‍यस्‍थता में कोई दिलचस्‍पी नहीं रखता।

जंग के चलते बंद हुए स्‍कूल

उधर, इस ताजा जंग से तेल अवीव सहित इजरायल के सीमावर्ती इलाके में जनजीवन पूरी तरह से थम गया है। गाजा के निकट के इजरायली स्कूल और सरकारी प्रतिष्‍ठानों को पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। रॉकेट से होने वाले हमलों के चलते लोगों के बाहर निकलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। आतंकी समूह द्वारा किए गए हमलों में किसी के मारे जाने की खबर तो नहीं है, लेकिन दो लोग घायल जरूर हुए हैं।

नेतन्याहू की विशेष कैबिनेट बैठक

उधर, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक विशेष कैबिनेट बैठक में कहा कि इजरायल की लड़ाई शुरू करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन हम इस्लामिक जिहाद को चेतावनी देते हैं कि जब तक राकेट से किए जा रहे हमले बंद नहीं होंगे तब तक हमारे हवाई हमले जारी रहेंगे। नेतन्याहू ने कहा कि ऐसा करने वाले जानते हैं कि हम उन पर बिना दया किए हमला करते रहेंगे। उनके पास सिर्फ एक विकल्प है, या तो इन हमलों को रोकें या अधिक से अधिक हमलों के लिए तैयार रहें।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।