इजरायल ने इटली के दो चित्रकारों को किया गिरफ्तार

 Israeli, Arrested, Two Italy, Painters

रामल्लाह/वेस्ट बैंक  (एजेंसी)। इजरायल की सीमा पुलिस ने शनिवार को इटली के दो चित्रकारों को गिरफ्तार कर लिया। यह चित्रकार जेल में बंद फिलीस्तीनी किशोरी अहद तमीमी का भित्तिचित्र बना रहे थे। फिलीस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक यह चित्रकार इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक क्षेत्र के बेथलेहम में 17 वर्षीय फिलीस्तीनी किशोरी अहद तमीमी का भित्तिचित्र बना रहे थे।

इजरायली सैनिक को थप्पड़ मारने के आरोप में अहद तमीमी को जेल भेज दिया गया

गत वर्ष 15 दिसंबर को नबी सलेह गांव में अपने घर के बाहर एक इजरायली सैनिक को थप्पड़ एवं लात मारने के आरोप में अहद तमीमी को जेल भेज दिया गया था। उस समय वह केवल 16 वर्ष की थी। उसे रविवार को रिहा किया जायेगा।
इस घटना के बाद तमीमी फिलीस्तीनी लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हो गयी थी।

वेस्ट बैंक के अधिकतर इलाके पर इजरायल का नियंत्रण

फिलीस्तीन लिबरेशन आर्गेनाइजेशन ने टि्वटर पर बताया कि इजरायली सेना ने इटली के दो कलाकारों और फिलीस्तीनी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि वेस्ट बैंक के अधिकतर इलाके पर इजरायल का नियंत्रण है, जहां फिलीस्तीनियों का सीमित शासन है। ज्यादातर देश वेस्ट बैंक में इजरायली बस्तियों को अवैध मानते हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।