भीड़ की पिटाई से मौत मामला: राज्यसभा में चर्चा आज

Raised, Protest, Parliament Session, Rajya Sabha

नई दिल्ली: संसद में बुधवार को भी हंगामे के आसार हैं। राज्यसभा में भीड़ द्वारा पीटकर मार डालने और दलितों पर हमले पर चर्चा होगी। वहीं, लोकसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। बता दें मंगलवार को विपक्ष ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया था। नाराज होकर मायावती राज्यसभा से बाहर चलीं गई थीं। उनके सपोर्ट में कांग्रेस और तृणमूल सांसदों ने भी वॉकआउट किया था। मायावती ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया था।

लालू ने कहा- हम मायावती को राज्यसभा भेजेंगे

इस बीच, लालू प्रसाद यादव ने कहा हम मायावती का सपोर्ट करते हैं। अगर वे चाहती है कि वे फिर से राज्यसभा जाएं, तो हम उन्हें भेज सकते हैं। मायावती के खिलाफ बीजेपी मंत्रियों का बिहेवियर बताता है कि बीजेपी एंटी-दलित पार्टी है।

सहारनपुर का मुद्दा उठाते ही हुआ हंगामा

मायावती ने कहा कि सहारनपुर में हिंसा को जातीय हिंसा का नाम दिया गया है, जबकि यह दलितों को डराने-धमकाने की कार्रवाई थी। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने शोरगुल शुरू कर दिया। संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सहारनपुर मामले की जांच चल रही है। लेकिन मायावती दलितों के नाम पर राजनीति कर रही हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।