किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी कहना शर्मनाक: डा़ नरेश कुमार

Farmers Agitation

नयी दिल्ली। दिल्ली देहात किसान बचाओ मंच के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा़ नरेश कुमार ने कहा है कि केन्द्र सरकार के नेता जिस तरीके से आंदोलनरत किसानों के लिए आतंकवादी, खालिस्तानी, पाकिस्तानी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं वह काफी शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इस तरह पहले कभी किसी ने भी किसानों का अपमान नहीं किया है और कांग्रेस पार्टी किसानों का अपमान करने वालों की निंदा करती है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के पास नैतिकता नहीं है और विगत 24-25 दिनों से किसान अनशन पर बैठे हैं लेकिन केन्द्र सरकार उनकी बातों का कोई समाधान नहीं निकाल रही है। देश के प्रधानमंत्री के पास अम्बानी के पोते को आशीर्वाद देने के लिए समय तो है लेकिन किसानों की बात सुनने के लिए नहीं है।

यह भी पढ़े – बेलारूस में प्रदर्शन कर रहे 150 लोगों को हिरासत में लिया गया

रविवार को दिल्ली देहात के किसानों के एक महापंचयत की बैठक मुंडका विधानसभा के निजामपुर गाँव में हुई, जिसका आयोजन डा. कुमार ने किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनिल भारद्वाज ,पूर्व विधायक, जयकिशन,पूर्व विधायक, सुरेंद्र कुमार ,पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष किराड़ी, डा कुलदीप राणा, अनूप शौक़ीन, डा सुरेश कौशिक, बनवारी लाल उपाध्याय समेत अन्य नेता उपस्थित रहे। डा. कुमार ने इस मौक़े पर अपने सम्बोधन में कहा कि हम दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति की तरफ़ से किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को पुष्पांजलि अर्पित करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि कानून सही हैं या ग़लत हैं, यह बाद की बात है ,लेकिन सबसे बड़ी बात किसानों के सम्मान की है ।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।