गेंद के साथ अच्छी शुरूआत करना महत्वपूर्ण था : धोनी

Chennai will come back strong Dhoni

मुंबई (एजेंसी)। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहां सोमवार को आईपीएल 2021 के 12वें मुकाबले में एकतरफा जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह हमेशा मौके की नजाकत के हिसाब से फैसले लेते हैं कि उस समय क्या सबसे अच्छा है। धोनी ने कहा, ‘सैम करेन ने सच में बहुत अच्छी गेंदबाजी की, जबकि दीपक ने नकल बॉल का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया। गेंद के साथ अच्छी शुरूआत करना महत्वपूर्ण था।

गेंद थोड़ी बहुत घूम रही थी, इसलिए मुझे जोस बटलर द्वारा रिवर्स स्वीप शॉट खेलने पर बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई। टीम में छठा गेंदबाज होना महत्वपूर्ण है। यह हमेशा मदद करता है और छठे गेंदबाज के रूप में ज्यादातर रुख स्पिनरों की ओर होता है। मैदान पर सामान्य से थोड़ी कम ओस थी, इसलिए मुझे लगा कि हमें ज्यादा से ज्यादा रन बनाने चाहिए और जितना हो सके उतना बड़ा लक्ष्य देना चाहिए।’

मुझे युवा खिलाड़ियों के साथ रहना होगा

कप्तान ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में बहुत कुछ बदल गया है। इस बार हमने शुरूआत से ही बहुत अच्छा माहौल बनाए रखा है, जिसकी वजह से पिछला सीजन दबाव में खेलने वाले गेंदबाज इस बार इन विकेटों पर गेंदबाजी का आनंद ले रहे हैं। सीएसके के कप्तान ने कहा, ‘जब आप खेल रहे होते हैं, तो आपको किसी को भी यह कहना नहीं चाहते कि वह अनफिट है। प्रदर्शन एक ऐसी चीज है जिसकी गारंटी नहीं है।

मैं जब 24 साल का था तब भी मैं प्रदर्शन की गारंटी नहीं दे रहा था और अब 40 साल का होने पर भी मैं इसकी गारंटी नहीं दे सकता, लेकिन कम से कम अगर लोग मुझ पर इस बात को लेकर उंगली न उठाएं कि मैं अनफिट हूं तो यह मेरे लिए एक बड़ी सकारात्मक बात होगी। मुझे युवा खिलाड़ियों के साथ रहना होगा, वे बहुत तेज हैं और उन्हें चुनौती देना अच्छा है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।