एमएसजी भंडारे ने रचा स्वर्णीम इतिहास

Jaat Gaurav Honored, Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim

अब तक पहुंचे 4.25 करोड़ लोग | Jaat Gaurav Honored

सिरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘एमएसजी भंडारा’ ( Jaat Gaurav Honored )  को मनाने के लिए देश वि विदेशों से अब तक 4 करोड़ 25 लाख से अधिक लोग शिरकत कर चुके हैं। पावन भंडारे पर आयोजित एमएसजी नौ बर नौ ग्रैंड इवेंट्स नाईट की छठी श्रृंखला में स्टंट व डांस का का सुमेल देखने को मिला।

‘एमएसजी ऑनलाईन गुरुकुल’ का पोस्टर लांच | Jaat Gaurav Honored

कार्यक्रम के दौरान डॉ. एमएसजी ने प्रशंसकों को अपनी आने वाली फिल्म ‘एमएसजी ऑनलाईन गुरुकुल का पोस्टर व मोशन पोस्टर तथा अपनी बायोग्रॉफी रिलीज कर जन्मदिन का उपहार दिया। समारोह में हरियाणा की विभिन्न जाट खाप पंचायतों ने पूज्य गुरुजी को ‘जाट गौरव’ के सम्मान से नवाजा व उन्हें सम्मान स्वरूप पगड़ी भेंट की।

डॉ. एमएसजी को दिया ‘जाट गौरव सम्मान’ | Jaat Gaurav Honored

Jaat Gaurav Honored, Dera Sacha Sauda, Golden History, Gurmeet Ram Rahim

डॉ. एमएसजी के 50वें गोल्डन जुबली बर्थ डे के अवसर पर आयोजित समारोह में ऑल इंडिया सर्व जाट खाप पंचायत के प्रधान नफे सिंह नैन, गठवाला खाप के मलिक खाप के प्रधान बलजीत सिंह मलिक, नैन खाप के उपप्रधान भगत सिंह, ढांडा खाप के प्रधान कुलदीप ढांडा, प्रवक्ता मेहर सिंह नैन व अन्य गणमान्य भी पूज्य गुरुजी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे।

पहनाई पगड़ी तथा भेंट किया चांदी का हल  | Jaat Gaurav Honored

उन्होंने पूज्य गुरुजी को ‘जाट गौरव सम्मान’ से सम्मानित करते हुए पगड़ी पहनाई तथा चांदी का हल भेंट किया। पूज्य गुरुजी ने सभी गणमान्यों को टोकन ऑफ लव देकर सम्मानित किया। समारोह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू सहित अनेक गणमान्य लोग पूज्य गुरुजी को अवतार दिवस की बधाई देने पहुंचे।

श्याम जाजू ने पूज्य गुरुजी को सम्मान स्वरूप शाल व पुष्पगुच्छ भेंट किए। उनके अलावा राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर, राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा नेता पवन बैनीवाल, कांग्रेसी नेता भूपेश मेहता व अन्य गणमान्यों ने शिरकत की व पूज्य गुरुजी को बधाई दी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।