जेल अधिकारियों ने जेल में पकड़ी नशीली सामग्री

Jail Officials, Drug, Jail, Punjab

पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी

पटियाला। केंद्रीय जेल अधिकारियों ने शुक्रवार को जेल में नशीली सामग्री पकड़ी है। प्लास्टिक के लिफाफे में बंद उक्त सामग्री में बीड़ी के बंडल, जर्दे की पूड़ियां सहित नशीली गोलियां शामिल हैं। जेल प्रशासन ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना त्रिपड़ी टाउन की पुलिस के पास शिकायत दे दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जेल सुपरिटेंडेंट जसपाल सिंह एवं डिप्टी सुपरिटेंडेंट जीएस धालीवाल ने बताया कि सुबह के समय भादसों रोड की ओर जेल कर्मचारी ड्यूटी पर थे।

एक कर्मचारी को झाड़ियों के पास डोरी के साथ बंधा हुआ प्लास्टिक के लिफाफे पैकेट दिखाई दिया। पैकेट को चैक करने पर पता लगा कि उसमें नशीली सामग्री है। उक्त अधिकारी उस सामग्री को तुरंत जेल अधिकारियों के पास ले आया। पैकेट को खोलने पर पता लगा कि उसमें 10 बंडल बीड़ी, 10 बंडल जर्दा व 50 नशीली गोलियां हैं। जेल अधिकारियों के मुताबिक हालांकि वो गोलियां नशा छुड़वाने के लिए हैं, लेकिन कुछ लोग उनको नशा करने के लिए इस्तेमाल भी करते हैं।

इस संबंध में थाना त्रिपड़ी टाउन की पुलिस को शिकायत दे दी गई है। जेल की दीवारें कम ऊंची होने व उन पर किसी तरह की कंटीली तारें नहीं लगी होने के कारण इससे पहले भी कई बार दीवार के ऊपर से नशीली सामग्री फेंकी जा चुकी है। उक्त सामग्री में नशीली गोलियां, बीड़ी व जर्दे के बंडल सहित अन्य कई तरह की सामग्री बरामद हो चुकी है। जेल अधिकारी चप्पल के तले में छिपाकर, घड़ी में छिपाकर लेजाई जा रही नशीली गोलियां पकड़ चुके हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।