सिरसा के इस छोटे से गांव की 14 आयु वर्ग की लड़की का नेशनल प्रतियोगिता में चयन

Sirsa News
जमाल की पूनम का अंडर-14 में स्कूली नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन

नाथूसरी चोपटा (भगत सिंह)। गांव जमाल की पूनम पारीक का अंडर-14 आयु वर्ग में नेशनल स्कूली वॉलीबॉल चैंपियनशिप (Under-14 School Volleyball Championship) के लिए चयन हुआ है। राजकीय उच्च विद्यालय जमाल की खिलाड़ी पूनम पारीक वाराणसी यूपी में होने वाली राष्ट्रीय स्कूली वालीबॉल चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व करेगी। पूनम पारिक सर छोटू राम स्कूल जमाल स्थित वॉलीबॉल खेल नर्सरी में प्रशिक्षण ले रही है। Sirsa News

गांव की बेटी का नेशनल स्तरीय चैंपियनशिप में चयन होने पर गांव जमाल में खुशी का माहौल है। खेल प्रशिक्षक डॉ. जसवीर जाखड़ कागदाना ने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय जमाल की होनहार खिलाड़ी पूनम पारीक पुत्री भारत सिंह पारीक का अंडर-14 आयु वर्ग की स्कूली नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। पूनम पारीक अब वाराणसी यूपी में होने वाली स्कूली वॉलीबॉल नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगी। डॉ. जसबीर जाखड़ ने बताया कि पूनम सर छोटू राम स्कूल जमाल स्थित वॉलीबॉल खेल नर्सरी में साल 2018 से वॉलीबॉल खेल का प्रशिक्षण ले रही है और लगातार अच्छे खेल प्रदर्शन की बदौलत नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।

पूनम के माता-पिता खेती-बाड़ी का कार्य करते हैं और अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जताई। पूनम की सफलता पर सरपंच विनोद रानी डूडी, समाजसेवी ओमप्रकाश डूडी, स्कूल संचालक डॉ विनोद कुमार, डीपी महावीर सिंह सहारण सहित ग्रामीणों ने बधाई दी है। Sirsa News

Skin Care Remedies: सर्दियों में त्वचा व फटी एड़ियों से हैं परेशान तो समाधान है आसान!