जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर

Encounter in Srinagar

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू कश्मीर में कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स , जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने मुनांद कुलगाम में आज सुबह संयुक्त घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल के जवान आगे बढ़ रहे थे तब वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। अंतिम रिपोर्ट आने तक अभियान जारी था।

सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर में 40 ठिकानों पर मारे छापे

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर तथा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फर्जी तरीके से बंदूक लाइसेंस जारी करने से संबंधित मामलों में 40 ठिकानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने पुलिस तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहयोग से जम्मू, श्रीनगर, उधमपुर, राजौरी, अनंतनाग, बारामूला और दिल्ली में आज तड़के छापा मारा। सूत्रों ने कहा, ‘इन स्थानों की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया था और किसी को भी बाहर जाने या अंदर आने की अनुमति नहीं थी।

सूत्रों ने कहा, ‘घाटी में सीबीआई ने जिन जगहों पर छापा मारा उनमें प्रदेश के जनजातीय मामलों के सचिव तथा मिशन यूथ जम्मू-कश्मीर एवं कौशल विकास मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी का श्रीनगर के तुलसी बाग में स्थित सरकारी आवास भी शामिल है। सूत्रों ने कहा, ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा, केएएस अधिकारियों समेत तत्कालीन सरकारी कर्मचारियों के सरकारी और आवासीय परिसरों में छापेमारी की गयी। इसके अलावा करीब 20 गन हाउस और डीलरों के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।