जम्मूतवीं – बठिंडा एक्सप्रेस का जोधपुर तक हुआ विस्तार

Jammu Tawi - Bathinda Express extended to Jodhpur - Sach Kahoon news

सांसद निहालचंद ने दिखाई झंडी, इलाके की जनता को अमृतसर व डेराव्यास के लिए ट्रेन के रूप में मिली है सौगात

  • कैनाल लूप की मण्डियों को जल्द मिलेगी जयपुर व अमृतसर के लिये ट्रेन

श्रीगंगानगर, सच कहूँ न्यूज। Aaj Ka Taza Khabar: पूर्व केन्द्रीय राज्यमन्त्री एंव सांसद निहालचन्द के अथक प्रयासों के फलस्वरूप इलाके की जनता को अमृतसर व डेरा व्यास जैसे धार्मिक स्थानो की यात्रा करने के लिए एक सीधी दैनिक रेल सेवा की सौगात बुधवार से मिली है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि गाडी संख्या 19225 /19226 (Jammu Tawi Bhatinda Express) जम्मूतवी-बठिंडा-जम्मूतवीं एक्सप्रेस गाडी का वाया मण्डी डबवाली, संगरिया, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर,जोधपुर तक विस्तार किया गया है। सूरतगढ रेलवें स्टेशन से सांसद निहालचन्द ने उद्घाटन स्पेशल गाड़ी संख्या 04726 को झण्डी दिखाकर रवाना किया। गुरूवार से गाड़ी संख्या 19225/19226 का नियमित संचालन जोधपुर-जम्मूतवी के बीच शुरू हो जाएगा।

इस क्षेत्र में लम्बी दूरी की अनेक गाड़िया शुरू हुई है।

इस गाड़ी के विस्तार से बीकानेर सहित सूरतगढ, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, संगरिया आदि क्षेत्रों से लोग पहली बार अमृतसर के लिए सीधी रेल सेवा की यात्रा कर सकेगें। इन क्षेत्रों के लोग कोटकपूरा, फरीदकोट, फिरोजपुर कैंट, लोहिया खास, कपूरथला, जालधंर सीटी, व्यास, अमृतसर जक्शंन, बटाला, गुरदासपुर, पठानकोट सीधे रेल सेवा से जुड गये है। इस अवसर पर सूरतगढ रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद निहालचंद ने कहा कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को ज्यादा से ज्यादा रेल सेवा देने का प्रयास किया है। यही कारण रहा है कि इस क्षेत्र में लम्बी दूरी की अनेक गाड़िया शुरू हुई है।

यह गाड़ी (Jammu Tawi Bhatinda Express) जम्मूतवीं से प्रतिदिन रात्रि 9.25 बजे रवाना होकर साम्भा, हीरानगर, कठुआ, पठानकोट, गुरदासपुर, धारीवाल, बटाला जंक्शन, वेरका जंक्शन, अमृतसर जंक्शन, ब्यास, जालंधर सिटी, कपूरथला, रेलकोच फैक्ट्री, सुलतानपुर लोदी, लोहियाखास, मक्खू, मल्लावाला खास, फिरोजपुर केन्ट, फरीदकोट, कोट कपूरा, जैतो आदि स्टेशनों पर ठहराव करते हुए अगले दिन प्रात: 9.40 बजे बठिंडा पहुंचने के बाद वहां से 9.50 बजे रवाना होकर संगरिया में ठहराव कर 11.20 बजे हनुमानगढ, दोपहर पीलीबंगा, 12.20 सूरतगढ, दोपहर 3.20 बजे बीकानेर, सायं 4.27 बजे नोखा, सायं 6.03 बजे मेडता रोड़ होते हुए रात्रि 8.35 बजे जोधपुर पहुचने के बाद अगले दिन प्रात: 6.45 बजे जोधपुर से रवाना होकर प्रात: 8.32 बजे मेडतारोड़, 10.51 नोखा, दोपहर 12.40 बजे बीकानेर सायं 3.25 बजे सूरतगढ,4.20 बजे हनुमानगढ, साय: 6.30 बजे बठिण्डा पहुंचने के बाद अगले दिन प्रात: 6.35 बजे जम्मूतवीं पहुचां करेगी।

इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर उतर पश्चिम रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबंधक बीकानेर जितेन्द्र शर्मा, सांसद निहालचंद के रेल सलाहकार व जेडआरयूसीसी पूर्व सदस्य भीम शर्मा, सीएमआई वेदप्रकाश शर्मा, स्टेशन अधीक्षक रमेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन भूपेन्द्र मुदगल ने किया।

मण्डी डबवाली में ठहराव के लिये प्रयास

जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 19225/19226 का मण्डी डबवाली स्टेशन पर अधिकारिक ठहराव करवाने के लिये सिरसा क्षेत्रा की सांसद सुनीता दुग्गल ने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क किया है। सांसद दुग्गल के अनुसार इस गाड़ी का मण्डी डबवाली स्टेशन पर ठहराव वे करवा कर रहेगी।

सांगरिया, पीलीबंगा व नागौर स्टेशनों पर भी होगा ठहराव

जम्मूतवी/भटिण्डा-जोधपुर-भटिण्डा/जम्मूतवी एक्सप्रेस का सांगरिया, पीलीबंगा व नागौर स्टेशनों पर होगा ठहराव। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जम्मूतवी/भटिण्डा-जोधपुर-भटिण्डा/जम्मूतवी एक्सप्रेस का सांगरिया, पीलीबंगा व नागौर स्टेशनों पर ठहराव किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 19226/19225, जम्मूतवी/भटिण्डा-जोधपुर-भटिण्डा/जम्मूतवी एक्सप्रेस का सांगरिया, पीलीबंगा व नागौर स्टेशनों पर ठहराव समय निम्नानुसार होगा ।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।