जेबीटी शिक्षक भी होंगे हाइटेक, दिए जाएंगे टैब

 जेबीटी के साथ एबीआरसी व बीआरपी को भी मिलेंगे टैबलेट

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों के बाद अब सरकारी स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों (JBT teachers) को भी शिक्षा विभाग टैबलेट देने जा रहा है। इसको लेकर डाइट सहित प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया हैं। वहीं जिला शिक्षा विभाग जिले में नियुक्त जेबीटी शिक्षकों की जानकारी मांगी गई हैं। जेबीटी सहित शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारियों को टैबलेट देने के लिए सरसा जिले में 2258 टैबलेट पहुंचे है। टैबलेट में जेबीटी शिक्षा कक्षा में बच्चों के लिए किए जाने वाले कार्यो की रिपोर्ट दाखिल करेंगे। इसके अलावा स्कूल की अन्य गतिविधियों का विवरण भी इस टैबलेट पर दिखाना होगा। उक्त टैबलेट की साइट पर विद्यालय प्रमुख से लेकर विभाग के उपनिदेशक तक शामिल होंगे। इस साइट और टैबलेट पर स्कूल और शिक्षक द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी। इसे सभी अधिकारी एक क्लिक पर देख सकेंगे। शिक्षा विभाग का मानना है कि इस अनूठी पहल से शिक्षकों पर जिम्मेदारी तय हो जाएगी और वे बच्चों को पढ़ाने में कोई बहाना नहीं बना पाएंगे।

यह भी पढ़ें – नशा तस्कर आसमा खातून की प्रॉपर्टी पर चला पीला पंजा

मिलेगा प्रतिदिन 2 जीबी डाटा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्कूलों में पढ़ाने वाले सभी पीआरटी और जेबीटी शिक्षकों की देखरेख में अध्यापन का काम करने वाले सभी एबीआरसी और बीआरपी को टैबलेट दिए जाएंगे। रोजाना टैबलेट पर दो जीबी डाटा भी दिया जाएगा। जिसमें स्कूल और शिक्षकों के दिनभर में किए गए स्कूल के काम के रिकॉर्ड को अपडेट किया जा सकेगा। प्रतिदिन शिक्षकों को कक्षा में बच्चों को किए गए शिक्षण कार्य की अद्यतन रिपोर्ट भी टैबलेट में दर्ज करनी होगी। जो केन्द्रों पर उपलब्ध कराई जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।