झज्जर: खेत के गड्ढे में तैरते मिले तीन मासूम बच्चों के शव

Jhajjar,  Dead Bodies, Found, Floating, Potholes, Farm

खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे  में पैर फिसलने से  उसके अंदर जागिरे

Jhajjar: dead bodies of three innocent children found floating in the potholes of the farm

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)  झज्जर के कबलाना गांव के खेतों में तीन मासूम बच्चों की एक साथ डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चे खेलते-खेलते एक खेत में पानी से भरे गड्ढे के पास जा पहुंचे। जहां पैर फिसलने से वे उसके अंदर जा गिरे और डूबने से उनकी मौत हो गई (Jhajjar: dead bodies of three innocent children found floating in the potholes of the farm)। बच्चों के गड्ढे में गिरे होने का परिजनों को काफी देर बाद पता चला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

कबलाना में बने राज ईट भट्ठे पर तीनों बच्चे अपने मां बाप के साथ रहते थे

Jhajjar: dead bodies of three innocent children found floating in the potholes of the farm

कबलाना गांव के खेतों में बने राज ईट भट्ठे पर तीनों बच्चे अपने मां बाप के साथ रहते थे। मृतक बच्चों की पहचान अरमान पुत्र यूसुफ, टोहिद पुत्र उस्मान, खुशबू पुत्री उस्मान के रूप के हुई है। तीनों की उम्र 5 से 7 साल के बीच बताई जा रही है। वे देर शाम खेलने के लिए निकले थे। जब बच्चे देर रात तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें काफी देर तलाश की जिसके बाद वे खेत में बने गड्ढे के पास पहुंचे। जहां उनके शव पानी में तैर रहे थे।घटना की सूचना मिलने के बाद झज्जर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। सामान्य अस्पताल के चिकित्सक मुकेश ने बताया कि तीनों बच्चों को जब अस्पताल लाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।