28 जनवरी को होंगे जींद विधानसभा उपचुनाव

Assembly By-Election

-नामांकन पत्रों की जांच 11 जनवरी 2019 को होगी

चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा की जींद विधानसभा सीट के उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। इसके लिए नए साल में 28 जनवरी को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने सोमवार को उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित किया। यह सीट इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक हरिचंद मिड्ढ़ा के निधन से खाली हुआ था। सोमवार को नई दिल्ली में भारतीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। उपचुनाव के लिए 3 जनवरी 2019 को अधिसूचना जारी की जाएगी। उपचुनाव के लिए प्रत्याशी 10 जनवरी तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।

-31 जनवरी 2019 को होगी मतों की गणना

नामांकन पत्रों की जांच 11 जनवरी 2019 को होगी। इसके साथ ही उम्मीदवार अपने नामांकनपत्र 14 जनवरी 2019 तक वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव आयोग ने घोषणा की, कि उपचुनाव के लिए मतदान 28 जनवरी को होगा। मतों की गिनती 31 जनवरी 2019 को होगी। उसी दिन उपचुनाव का नतीजा घोषित कर दिए जाने की उम्मीद है। उपचुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। बता दें कि 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में जींद सीट से हरिचंद मिड्ढ़ा जीते थे। पिछले दिनों लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था। इसके बाद से इस सीट पर उपचुनाव कराए जाने को लेकर कयासबाजी चल रही थी। इस उपचुनाव को अब हरियाणा की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।