बीमार जॉन हैस्टिंग्स ने क्रिकेट पर लगाया ब्रेक

John Hastings

वनडे और चार दिवसीय क्रिकेट से  ली रिटायरमेंट | John Hastings

कैनबरा, 12 अक्टूबर (एजेंसी) आस्ट्रेलियाई आॅलराउंडर जॉन हैस्टिंग्स(John Hastings)ने पिछले काफी समय से मुंह से खून जाने और सेहत के लगातार गिरते स्तर को देखते हुये अपने क्रिकेट करियर पर फिलहाल विराम लगाने का फैसला किया है। बिग बैश लीग फ्रेंचाइजी मेलबोर्न स्टार्स के पूर्व कप्तान हैस्टिंग्स ने मई में सिडनी सिक्सर्स के साथ करार किया था। लेकिन उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि वह पिछले कुछ समस से काफी बीमार हैं और उनकी खांसी में खून जा रहा है।

उन्होंने बताया कि डाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और यदि वह क्रिकेट खेलना जारी रखते हैं तो उनकी सेहत और खराब हो सकती है। हैस्टिंग्स ने अपने साक्षात्कार में कहा, मुझे पिछले तीन-चार महीने से सेहत को लेकर काफी परेशानी आ रही है। मैं जब भी गेंदबाजी के लिये तैयार होता हूं मेरे मुंह से खांसने पर खून निकलने लगता है।

मुझे डाक्टरों ने आराम करने और फिलहाल मैदान से दूर रहने की सलाह दी है नहीं तो मेरी सेहत और खराब हो सकती है। मौजूदा सेहत को लेकर परेशान चल रहे आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, मैं अपनी इस स्थिति से बहुत निराश हूं। लेकिन पिछले चार पांच महीने से मेरी हालत बहुत खराब हो गयी है। मैंने अपने पूरे जीवन में क्रिकेट खेला है और मैं आगे भी इसे जारी रखना चाहता हूं। उन्होंने कहा, मैं दुनियाभर के टूनार्मेंटों में खेलना चाहता हूं।

इसीलिय मैंने वनडे और चार दिवसीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी। लेकिन इस स्तर पर यदि कुछ चमत्कार हो जाये अब तभी मैं वापिस गेंदबाजी कर सकूंगा। हैस्टिंग्स ने आस्ट्रेलिया की तरफ से 29 वनडे और एकमात्र टेस्ट खेला है। वह आखिरी बार आस्ट्रेलिया की तरफ से जून 2017 में न्यूजीलैंड में खेले थे। वह आईपीएल के लिये कोलकाता नाइटराइडर्स, कोच्चि टस्कर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये खेल चुके हैं। हैस्टिंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग की क्वेटा ग्लैडिएटर्स में भी इस वर्ष खेला है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो