जुगाड़: कसरत के साथ-साथ गेहूं पिसाई भी

Jugaad

झारखंड में जमशेदपुर के एक परिवार के भाई-बहन ने कसरत करने वाली साइकिल से जुगाड़ कर आटा चक्की बना दी। अब पूरे परिवार वाले कसरत के साथ-साथ गेहूं भी पीस लेते हैं। लॉकडाउन की वजह से लोग जिम नहीं जा सकते थे और घर पर बैठे-बैठे लोगों का वजन भी बढ़ रहा था। जिसको देखते हुए एक बहन और इंजीनियर भाई ने मिलकर साइकिल का अनूठा प्रयोग किया है। जब लॉकडाउन था, तब बाजार बंद होने से उन्होंने घर में ही पड़े बेकार सामानों और कुछ कबाड़ के सामान से जुगाड़ कर साइकिल को आटा चक्की बना डाला। इसके लिए उन्होंने पिसाई मशीन को साइकिल से जोड़ दिया जिससे साइकिल चलने के साथ पिसाई मशीन भी चलती है। इस मशीन में सभी तरह के मसाले और अनाज आसानी से पिस जाता है। इस मशीन में एक गोल आकार के बर्तन को जोड़ा गया है।

उसमें पीसने वाले अनाज को डालकर साइकिल चलाई जाती है और साइकिल चलने पर अन्न पिस जाता है। इसके साथ ही जिम गए बिना ही लोगों की कसरत भी हो जाती है। इसके बनने के बाद अब मोहल्ले के लोग भी गेहूं पिसाने के लिए इनके पास आते हैं। इंजीनियर मनदीप तिवारी का कहना है कि हमने एक आटा चक्की बनाई है। लॉकडाउन में घर पर बैठे-बैठे लोगों का वजन बढ़ रहा था और व्यायाम भी नहीं हो पा रहा था तो हमने घर पर पड़ी साइकिल को लिया और आटा चक्की तैयार कर साइकिल में जोड़ दिया। लॉकडाउन में बनाई इस आटा चक्की का हम आज भी प्रयोग कर रहे है। इससे हम गेहूं पीसने के साथ-साथ अपने शरीर को भी स्वस्थ रख रहे हैं। हमारी एक्सरसाइज भी हो रही है और हम गेहूं भी पीस ले रहे हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।