कबड्डी महाकुम्भ का हुआ आगाज

युवा आयोग के चेयरमैन ने रिबन काटकर किया शुभारंभ

  • पहले दिन 16 टीमों ने करवाया निशुल्क पंजीकरण
  • 16 टीमों को दी जाएगी इनामी राशि
  • कबड्डी देश का प्राचीनतम खेल
  • महाकुंभ का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रख खेलों के प्रति जागरूक करना: चेयरमैन
  • खिलाड़ियों के लिए भी गई व्यवस्थाएं: आयोजक

भिवानी। (सच कहूँ न्यूज) खेल नगरी के नाम से सुप्रसिद्ध भिवानी में स्थानीय सेक्टर 13 स्थित मेला ग्राउंड में कबड्डी महाकुंभ का आगाज शुरू हो चुका है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गॉड ,बीजेपी जिला अध्यक्ष समेत पदाधिकारी मौजूद रहे।पहले दिन प्रदेशभर से 16 टीमों ने पंजीकरण करवाया ।इसके साथ साथ 25 फरवरी को पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे तो वही 26 फरवरी को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, मंत्री मनीष ग्रोवर जींद से विधायक दर्शनमिड्डा, कृषि मंत्री जेपी दलाल विधायक घनश्याम सर्राफ और मुकेश गॉड इस तरह से कबड्डी महाकुंभ का शेड्यूल रहेगा यह कहना है पार्षद हर्षदीप डूडेजा का।

यह भी पढ़ें:– मेरठ में विस्फोट के बाद कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरी

इसके साथ उन्होंने बताया कि प्रथम विजेता टीम को ₹3 तीन लाख रु का इनाम, द्वितीय को दो लाख रु और तृतीय को ₹1लाख की इनामी राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बेस्ट राइटर बेस्ट कैचर को भी एक ₹1-1लाख रु दिए जाएंगे तो वही आठवें स्थान तक 15- 15 हज़ार रु और 8 से 16वें स्थान तक तक 5-5 हज़ार रुपए दिए जाएंगे।
बाइट:- हर्षदीप डूडेजा पार्षद व आयोजक।

वही युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश ने कहा कि इस महाकुंभ का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर कर खेलों के प्रति जागरूक करना है उन्होंने कहा कि यह देश का सबसे प्राचीनतम खेल है इसे सरकार द्वारा मान्यता दिलवाना भी उद्देश्य रहेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश ही नहीं बल्कि राजस्थान यूपी पंजाब की टीम भी इस महाकुंभ में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि यह जिला स्तरीय पहला सबसे बड़ा महाकुंभ है आज भिवानी को मिनी क्यूबा नहीं, बल्कि क्यूबा देश को भिवानी के नाम से जाना जाता है इस तरह की पहचान भिवानी जिले में व यहां के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।