महिला वकील की हत्या पर कैराना के अधिवक्ताओं में उबाल

Kairana News
Kairana News: महिला वकील की हत्या पर कैराना के अधिवक्ताओं में उबाल

हत्यारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने तथा प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करने की मांग | Kairana News

  • प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना को सौंपा

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: जनपद कासगंज में महिला अधिवक्ता के अपहरण एवं नृशंस हत्या से कैराना के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना को सौंपा है। उन्होंने हत्यारोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने एवं प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करने की मांग की है। Kairana News

गुरुवार को बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता जनपद न्यायालय परिसर में एकत्र हुए, जिसके पश्चात वह बार अध्यक्ष ब्रहमसिंह एडवोकेट के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा। बताया कि विगत बुधवार को जनपद बार एसोसिएशन कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी की अपहरण के पश्चात निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे अधिवक्ता समाज स्तब्ध तथा दुःखी है। Kairana News

बार एसोसिएशन कैराना इस घटना की कड़ी भर्त्सना करती है। ज्ञापन-पत्र में महिला अधिवक्ता के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने तथा प्रदेश भर में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू किये जाने की मांग की गई है। इस दौरान बार महासचिव नसीम अहमद, राशिद अली, जयपाल कश्यप, सालिम अली, मनीष कौशिक, महेंद्र सिंह, नीरज चौहान, अनिल बैंसला, नायब सिद्दीकी, शफकत खान आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं: पूनम काहड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here