शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग 12 वर्षों से कर रही क्लेजा ठंडा

(Welfare Work)
12 वर्षों से रेलवे स्टेशन पर लगा रहे ठंडे पानी की छबील

कैथल के सेवादार रेलवे स्टेशन पर लगा रहे ठंडे पानी की छबील

कैथल, (सच कहूँ/मनोज वर्मा)। अपने लिए जिए तो क्या जिए, ए दिल तूं जी जमाने के लिए। (Welfare Work) इस कहावत को यहां कैथल के कुछ युवाओं द्वारा पिछले लगातार 12 वर्षों से चरितार्थ किया जा रहा है। इतना ही नहीं जहां इस गर्मी के मौसम में लोग अपने घरों से बाहर निकलना भी पसंद नहीं करते, वहीं यह युवाओं की टीम तपती गर्मी में लोगों को ठंडे पानी की सेवा से तरोताजा रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही।

यह भी पढ़ें:– सूर्या ने ‘नटराज स्टाइल’ में जड़ा छक्का, तेंदुलकर रह गए सन्न, वीडियो वायरल

जानकारी अनुसार शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग कैथल टीम के (Welfare Work) लखपत इन्सां, कैलाश भारती इन्सां, उदय भान इन्सां, तिवारी वेद प्रकाश इन्सां, राजकुमार इन्सां, नरेंद्र कुंडू इन्सां 85 मैंबर, जोन नं 10 के प्रेमी सेवक शम्मी इन्सां, संजू इन्सां, सुरेश इन्सां, बलराज इन्सां तथा गणेश इन्सां, पवन सैनी इन्सां, मनोहर लाल इन्सां व बाबू राम इन्सां इत्यादि युवाओं ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं से अभिभूत होकर व उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्यों को अमली जामा पहनाते हुए लगातार पिछले 12 वर्षों से कैथल के रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी की छबील लगातार चलाई जा रही है।

स्टेशन मास्टर नरेन्द्र शर्मा ने किया छबील का शुभारंभ | Welfare Work

हर वर्ष गर्मी के 2 महीनों में ठंडे पानी की छबील स्थानीय रेलवे स्टेशन पर लगाते है (Welfare Work) और यहां स्टेशन पर आने वाली हर गाडी के यात्रियों व आगंतुकों को पानी पिलाने की सेवा करता आ रहा है। यहां छबील का शुभारंभ स्टेशन मास्टर नरेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। स्टेशन मास्टर नरेन्द्र शर्मा ने पूज्य गुरु डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया।