एमएसजी द्वारा शुरू किये इस कार्य के लिए कपिल किशोर इन्सां का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

Karnal News
Karnal News: एमएसजी द्वारा शुरू किये इस कार्य के लिए कपिल किशोर इन्सां का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

पूरे भारत में सबसे ज्यादा रक्तदान शिविर लगाने के लिए | Karnal News

करनाल (सच कहूँ न्यूज)। Karnal News: पूरे भारत में सबसे ज्यादा रक्तदान शिविर लगाने के लिए डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन के सदस्य कपिल किशोर इन्सां का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है। कपिल किशोर इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र सिरसा कै पूजजीय संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से उनके द्वारा पिछले 12 सालों में अब तक 227 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 23,786 यूनिट ब्लड विभिन्न सरकारी ब्लड बैंकों को दिया जा चुका है इसके लिए उनका नाम इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है।

कपिल खुद भी 78 बार रक्तदान कर चुके हंै,यही नहीं उनकी पत्नी रूबी अग्रवाल भी 40 बार रक्तदान कर चकी है,अब उनका पुत्र सिद्धार्थ अग्रवाल भी 18 वर्ष का होने के बाद 3 बार रक्तदान कर चुका है। निस्वार्थ सेवा भाव देखते हुए हजारों युवा उनके साथ जुड़ चुके हैं, रक्तदाताओं की भारी भरकम टीम के चलते जिले के सरकारी ब्लड बैंकों में कभी भी रक्त की कमी नहीं रहती। वर्ष 2018-19 और 2020-21 में पूरे जिले में सबसे ज्यादा रक्तदान करवाने के लिए दो बार हरियाणा के राज्यपाल से सम्मानित हो चुके हंै।

इसके अलावा शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने भी बहुत बार उन्हें सम्मानित किया है कपिल किशोर इन्सां ने बताया कि शुरूआत में काफी परेशानियां झेलनी पड़ती थी, जोकि धीरे-धीरे दूर हो गई। पिछले दो तीन सालों में कैंपों की संख्या बढ़कर लगभग 50 कैंप प्रति वर्ष पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि बेशक ये सम्मान उन्हें मिला हो लेकिन वास्तव में ये सम्मान इन सभी रक्तदाताओं का है जो पिछले कई सालों से उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं और उनके एक बार कहने से किसी भी मरीज के लिए रक्तदान कर देते हैं।

उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि सरकारी ब्लड बैंकों में कभी रक्त की कमी न हो । जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव कुलबीर मालिक ने कहा कि कपिल किशोर के प्रयासों के परिणाम स्वरूप ही करनाल में रक्त की कमी नहीं होती। वे अपने कैंपों को पूरे साल इस तरह लगाते हैं कि ब्लड बैंकों में किसी भी समय रक्त की कमी न रहे। Karnal News

पूज्यनीय संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा: कपिल इन्सां

कपिल इन्सां ने बताया कि पूजजीय संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सांकी पावन प्रेरणा से ही उन्होंने सबसे पहले खूनदान करना शुरू किया और बाद मै अपने सहयोगियों के साथ खूनदान केम्प लगाना शुरू किया। उन्होंने बताया की वह अपने गुरूजी की प्रेरणा से रक्तदान के अलावा भी वे लगभग हर सामाजिक कार्यों को बड़ चढ़ कर करते हैं जैसे पर्यावरण संरक्षण के लिए फलदार और छायादार पौधे लगाना,लोगों को नशों और मांसाहार से दूर रहने के लिए प्रेरित करना,सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों की मदद करना,कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना इत्यादि।

पूज्य गुरु जी के ये वचन एक बार जरूर पढ़ लें, छूमंतर होगी हर परेशानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here