पूरे विश्वभर में करोड़ों डेरा श्रद्धालुओं ने रखा पूज्य गुरु जी के लिए निर्जल उपवास

Fast for Saint Dr MSG

हमने हाथों में मेहंदी लगा ली, तेरे नाम की मांग सजा ली है, आजा देर न कर माही

  • पूज्य गुरु जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दरगाह में उठे करोड़ों हाथ

सरसा(सच कहूँ/विजय शर्मा)। आज करवा चौथ है, ये एक ऐसा पवित्र व अनूठे रिश्ते का प्रतीक पर्व जिसे आज पूरे भारत में मनाया जा रहा है। करवा चौथ को लेकर आज सुहागन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा है और रात को चांद का दीदार कर अपना व्रत खोलेंगी और अन्न ग्रहण करेंगी। लेकिन इस पर्व को मनाने का एक अनोखा तरीका और देखने को मिल रहा है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। और शायद आपकी सोच भी करवा चौथ को लेकर बदल जाएगी। तो आईये आपको ले चलते हैं विश्व प्रसिद्ध सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा सरसा (हरियाणा) में। जहां आज पूरे विश्व भर में महिलाओं संग, पुरुषों, बुजुर्गों, बच्चों, युवा-युवतियों, शुभ देवियों व सुखदुआ समाज के लोगों ने भी निरजल व्रत रखा हुआ है। अब आप सोचेंगे कि मैं शायद मजाक कर रहा हूँ, लेकिन ये सत्य है।

और अनोखी बात ये है कि पूरे विश्व भर में सवा 6 करोड़ से भी अधिक इन श्रद्धालुओं ने अपने गुरु, सच्चे पीर फकीर, संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के लिए निरजल उपवास रखा है। जिसमें भारतवर्ष के राज्य हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, जम्मू और कश्मीर, पश्चिमी बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, ओड़िशा, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और साथ ही पड़ोसी देश नेपाल भी शामिल हैं। आज सारा दिन ये श्रद्धालु अन्न का एक दाना तक ग्रहण नहीं करेंगे। डेरा श्रद्धालुओं की अपने मुर्शिद-ए-कामिल के लिए ऐसी सच्ची सेवा भावना और तड़प आपने न कहीं देखी होगी और न ही सुनी होगी।

किसी ने हाथों में मेहंदी से लिखा एमएसजी, किसी ने देह रूप में दर्शन की की पुकार

वैसे तो डेरा सच्चा सौदा की हर रीति अनोखी है। डेरा अनुयायी जो भी करते हैं अपने पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से ऐसा करते हैं कि वो पूरे विश्व में मिसाल बन जाते हंंै। ऐसा ही नजारा इस करवा चौथ पर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल इस पर्व को लेकर कई दिनों से डेरा श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया। डेरा अनुयायी चाहे बुजुर्ग हो, या युवा, महिला हो या पुरुष, यहां तक की सुखदुआ समाज (किन्नर) के लोगों ने भी अपने हाथों में मेहंदी लगाकर अपने सतगुरु जी की लंबी आयु व अच्छे स्वास्थ्य को लेकर ओम, हरी, अल्लाह, वाहेगुरु जी से हाथ जोड़कर प्रार्थना की है। डेरा श्रद्धालुओं ने हाथों पर मेहंदी से डॉ. एमएसजी, किसी ने आदिगुरु, किसी ने शेरदिल, किसी ने धरती रक्षक तो किसी ने प्यारे पापा जी आई लव यू लिखा। इतना ही नहीं डेरा सच्चा सौदा के इन श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरु जी के देह रूप में दर्शन देने का भी संदेश लिखा है।

हे! भगवान, इंसानियत की शिक्षा देने वाले हमारे गुरु पापा से मिला दो…

कहते हैं भक्ति में बढ़ी शक्ति होती है। सच्ची भावना, तड़प से अगर करोड़ों हाथ उस परमात्मा के आगे उठते हैं तो वो उसे जरूर कबूल करता है। ऐसी ही भावना लिये करवा चौथ के दिन करोड़ों हाथ ईश्वर के समुख उठे। इन दुआओं में किसी ने अपने लिये कुछ नहीं मांगा बल्कि अपने गुरु पापा के लिए मांगा। क्योंकि इनके लिए पूज्य गुरु जी ही उनके सब कुछ हैं। हर लब पर एक ही फरियाद सुनाई दी कि ‘‘हे! मेरे मालिक, मेरे रब्ब, सच्चाई कि और कितनी परीक्षा लेगा। क्या इंसानियत व मानवता के मार्ग पर चलने वाले हमेशा अपने गुरु दर्शनों को तपड़ते रहेंगे। हमें और कुछ नहीं चाहिये। बस हमारे संत डॉ. एमएसजी को हमसे मिला दो, हमें उन्हें देह रूप में दर्शन करवा दो। अब ये आंखें और इंतजार नहीं कर सकती। हे! मालिक हमारी अरदास कबूल करो।

वाह! इसांनियत व मानवता की सेवा में भी उठ रहे हाथ

करवा चौथ ही नहीं जब भी कोई खुशी का मौका होता है तो डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता व इंसानियत की सेवा करना कभी नहीं भूलते। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यों को गति देते हुए डेरा अनुयायी आज पूरे विश्व में जरूरमंदों को राशन, रक्तदान, पौधारोपण जैसे अनगित कार्य कर रहे हैं और करेंगे। बता दें कि करोड़ों डेरा श्रद्धालाओं को इंसानियत की सेवा करने की शिक्षा पूज्य गुरु जी से ही मिली है। इसलिए सुख हो या दुख इंसानियत व मानवता की सेवा में ये करोड़ों हाथ कभी नहीं रूकते।

आपने नहीं देखी होगी, ऐसी गुरु के प्रति श्रद्धा भावना

मध्यप्रदेश की साध-संगत ने कहा कि पूज्य गुरु जी पर हमारा अटूट विश्वास आखरी सांस तक रहेगा, ये रब्बी मोहब्त है कोई ईद नहीं जो हर किसी के गले मिला जाए। हमने अपने सतगुरु जी को पक्का यार बना रखा है। हमें और किसी की अब जरूरत नहीं। जिसने हमें जीना सीखा, इंसानियत का पाठ पढ़ाया, हर धर्म का सत्कार करने की शिक्षा दी उस ‘गुरु’ के लिए हमें हमारा जीवन समर्पित है। ऐसे सच्चे रहबर के लिए मैंने ही नहीं करोड़ों लोगों ने करवा चौथ का उपवास रखा है ताकि मेरे मुर्शिद का जल्द से जल्द दीदार हो सके और उनकी सेहत हमेशा तंदुरूस्त रहे।

कर्नाटक की साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के बिना हम एक पल भी नहीं रह पाते, लेकिन उनके इंतजार में हम हर पल कैसे बिना रहे हैं ये हम ही जानते हैं। पूज्य गुरु जी के दर्शनों की झलक पाने को हम बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं। एक-एक पल हमारा कैसे गुजरता है ये तो एक शिष्य ही समझ सकता हैै। और हमारे प्यारे गुरु पापा जी भी अपने करोड़ों बच्चों से मिलने को तड़प रहे हैं। आज मैंने उपवास रखकर भगवान से प्रार्थना की है कि हमें चाहे कुछ भी दो बस हमारे संत डॉ. एमएसजी के पावन दर्शन करवा दो। हमें हमारे ‘मीत’ से मिला तो ताकि हम दोगुनी रफ्तार से आपकी सृष्टि की निस्वार्थ सेवा कर सकें। जरूरतमंदों की मद्द कर सकें।

‘और कुछ नहीं चाहत मेरी, मैं तेरी ही मीरा कहलाऊं
नहीं जरूरत मुझे इस दुनिया के ऐशो आराम की
तेरा लॉकेट इन्सां का गले में डाल मैं तेरी ही जोगन कहलाऊं’’

इस कलियुग में अगर कोई किसी पर छोटा सा अहसान भी कर दे तो वो सारी उम्र उसे गिनवाता रहता है। लेकिन मेरे सतगुरु जी ने तो हमें दोनों जहान की खुशियां बख्शी हैं। समाज का भला किया है। इस देश का हमेशा भला चाहा है। इंसान ही नहीं जीव जन्तुओं, पशु पक्षियों और इस प्राकृति की भी संभाल की है। जन्म मरण के चक्कर में पड़े हम लोगों को राम-नाम से जोड़कर धर्म का सही अर्थ समझाया है। हमें इंसानियत के लिए जीने की शिक्षा दी। हम इतने उपकार करने वाले पूज्य गुरु जी को कभी भूला नहीं सकते। हम ये सपने भी नहीं सोच सकते हैं। पूज्य गुरु जी हमारे थे, हमारे हैं, और हमेशा हमारे ही रहेंगे।

‘‘महक जाती है हमारी तड़पती रूह, जब आप मुस्कुरा देते हो
और जब नवाजते हो दोनों हाथों से, तो हमें अपना दीवाना बना लेते हो’’

पूज्य गुरु जी ने हमें नशों की दलदल से बचाया

How to Avoid Drug Addiction

उत्तर प्रदेश की साध-संगत ने कहा कि हम खुद को खुशनसीब समझते हैं कि हमें पूज्य गुरु जी के रूप में स्वयं खुद खदा मिले। अगर पूज्य गुरु जी हमें न मिलते तो शायद हम बराईयों व नशों की दलदल में फंसकर अपना और देश का जीवन बर्बाद कर रहे होते। हमें पता ही नहीं चलता इंसानियत क्या है, हमें पता ही नहीं चलता रामनाम का सच्चा मार्ग क्या है। आज जब भी मैं किसी की मदद करता हूँ तो लोग कहते हैं धन्य है आपके गुरु जी जो आपको ऐसी शिक्षा दे रहे हैं। ये सुनकर दिल को अच्छा लगता है कि मैं एक ऐसे सच्चे पीर फकीर संत का शिष्य हूँ जो किसी दूसरे के काम आ रहा है। और आज मैंने अपने प्यारे सतगुरु जी के लिए ही करवा चौैथ का उपवास रखा है, ताकि मेरे गुरु पापा जी हमें हमेशा ऐसे ही इंसानियत की शिक्षा हमें देते रहें।

यह भी पढ़ें – पूज्य गुरू जी के ये वचन पढ़ लिए तो नशे के नजदीक भी नहीं जाएंगे

पूज्य गुरु जी के लिए हर दिन व्रत रखना पड़े तो भी कम

पश्चिमबंगाल की साध-संगत ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां हमारे लिए अच्छे दोस्त, माँ, बाप, बहन, भाई, मार्गदर्शक, कोच सब कुछ हैं। पूज्य गुरु जी समय-समय पर हर रिश्ते के रूप में हमें शिक्षा देते रहते हैं। उन्ही की दी गई शिक्षाओं के कारण मैं ही नहीं आज पूरे विश्व में करोड़ों लोग मानवता की नि:स्वार्थ सेवा के लिए दिन रात खड़े हैं। ऐसे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के लिए करवा चौथ क्या, अगर हर दिन भी व्रत रखना पड़े तो हम तैयार हैं।

saint Dr MSG

‘‘करवा चौथ का व्रत बुरा नहीं अच्छा है, प्यार-मोहब्बत की निशानी है। लेकिन उसे सही ढंग से रखा जाए तो अच्छी बात है और रूहानियत में अगर आप अपने सतगुरु, पीर, फकीर के लिए रखते हैं तो उसे रूहानियत में सच्चा पतिव्रता कहा जाता है। रूहानियत में शुफियत में भावना की बड़ी महत्वता है जिनकी भावना शुद्ध होती है प्रवल होती है वो सतगुरु-मालिक को पा जाया करते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए कि सार्इंयां कित्थे, ते बधार्इंयां कित्थे। अपने सतगुरु पर दृढ़ यकीन के साथ, दृढ़ मोहब्बत के साथ आप आगे बढ़ते रहिए। बहुत सी साध-संगत ऐसी है जो सप्ताह में एक दिन व्रत रखती ही है, 24 घंटे का रखती है, और जो भी खाने का पैसा होता है वो उनको देती है जो अंगहीन, लाचार, जरूरतमंद होते हैं और हम कहते हैं इससे अच्छा व्रत दुनियां में और कोई हो ही नहीं सकता। और आज जिसने भी करवा चौथ का व्रत रखा है उन्हें बहुत-बहुत आशीर्वाद। मालिक खुशिया बख्शें।

-पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां।


केरल-

उत्तराखंड –

पश्चिम बंगाल-

महाराष्ट्र –

कर्नाटक-

झारखंड-

ओड़िशा-

कोलकाता-

बिहार-

तमिलनाडु

राजस्थान-

तेलंगाना-

Gujarat-

मध्यप्रदेश-

हरियाणा-

दिल्ली-

पंजाब-

उत्तर प्रदेश-

हिमाचल प्रदेश-

जम्मू-कश्मीर

छत्तीसगढ़

 

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।