शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल के स्टाफ व छात्राओं ने रखा पूज्य गुरु जी के लिए उपवास

Shah Satnam Ji Girls School

स्वयं भूखे रहकर 10 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

सरसा ( सच कहूँ न्यूज )। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सरसा में बृहस्पतिवार को करवा चौथ का पर्व अनौखे तरीके से मनाया गया। इस दौरान स्कूल के टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों व छात्राओं ने पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की अच्छी सेहत और दीघार्यु होने की प्रार्थना करते हुए व्रत रखा। साथ ही जल्द परमानेंट देह रूप में साध-संगत के बीच आने की अरदास की। इस दौरान स्टाफ सदस्यों व छात्राओं ने स्वयं भूखे रहकर अपने भोजन के बराबर परमार्थ करके जरूरतमंद परिवारों को भोजन उपलब्ध करवाया। वहीं पूरा दिन गर्म पानी पर व्रत रखकर राम-नाम का सुमिरन करते हुए सृष्टि के भले की कामना की और देर सायं व्रत खोला। स्कूल स्टाफ व छात्राओं की ओर से 10 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया।

पूज्य गुरु जी हमारे लिए माँ-बाप से भी बढ़कर: डॉ. शीला पूनिया

इस अवसर पर शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनिया ने कहा कि पूज्य गुरु जी हमारे लिए माँ-बाप से भी बढ़कर हैं। उन्हीं की दी गई शिक्षाओं पर चलते हुए करोड़ों लोग आज मानवता की नि:स्वार्थ सेवा के लिए दिन रात खड़े रहते हैं। इसलिए अपने सतगुरु के लिए आज सभी स्टाफ सदस्यों व छात्राओं ने उपवास रख उनकी अच्छी सेहत व दीघार्यु की कामना की है। आज के दिन हम सतगुरु जी से कामना करते है कि हम इसी तरह उनके वचनों पर चलते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता करते रहें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।