एसवाईएल पर केजरीवाल ने केन्द्र सरकार के पाले में डाली गेंद

बोले- ‘मुझे चाय पर बुला लें, मैं समाधान बता दूंगा’

सच कहूँ/सरदाना
हिसार। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने SYL के मु्द्दे पर कहा कि एसवाईएल बड़ा मुद्दा है। पंजाब को भी पानी चाहिए और हरियाणा को भी पानी चाहिए। दोनों ही राज्यों में जल स्तर गिरता जा रहा है और लोग प्यासे हैं। ऐसे में केंद्र की जिम्मेवारी बनती है कि वह पंजाब और हरियाणा के लोगों के लिए पानी का इंतजाम करें ने की एक दूसरे को लड़वाने का। केजरीवाल ने हिसार में पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि पंजाब और हरियाणा को पानी मिलना संभव है, इसके लिए केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी, उन्होंने एसवाईएल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से अपील की है कि वे दोनों राज्यों के लिए पानी उपलब्ध करवाएं, अगर उनके पास समाधान नहीं है तो मुझे चाय पर बुला लें, मैं उन्हें एसवाईएल का समाधान बता दूंगा।

यह भी पढ़ें – सोनाली फोगाट के घर पहुंचे केजरीवाल, भगवंत मान

कांग्रेस-भाजपा पर साधा निशाना | SYL

केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों का पंजाब में अलग और हरियाणा में अलग स्टैंड होता है। पंजाब में होते हंै तो कहते हैं कि एसवाईएल का पानी लेने नहीं देंगे और हरियाणा में आते हैं तो कहते हैं एसवाईएल का पानी लेकर रहेंगे। इस गंदी राजनीति के कारण ही देश को नंबर वन नहीं बनने दिया।

कुलदीप जहां है, वहीं रहे, हमें उसकी जरूरत नहीं | SYL

भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई द्वारा हरियाणा को एसवाईएल का पानी दिलवाने पर आम आदमी पार्टी के स्टेज पर चढ़ने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई की हमें जरूरत नहीं। कुलदीप बिश्नोई वहीं रहे। अभी तक वो कांग्रेस में थे। अब भाजपा में चले गए। पहले एमएलए थे और अब भी वो एमएलए का चुनाव लड़ेंगे, तो क्यों गए हैं। उन पर इतने सारे केस थे तो वो केस रफा-दफा करवाने गए हैं। वो जनता से वोट किस लिए मांग रहे हैं। वो इसलिए नहीं कि मैं तुम्हारा भला करूंगा। भला तो पहले ही कर देते जब कांग्रेस में एमएलए थे। इसलिए कुलदीप बिश्नोई जहां है, वहीं रहे हमें आपकी जरूरत नहीं।

केंद्र लड़वाने की बजाय समाधान निकाले: भगवंत मान

एसवाईएल के मुद्दे पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि एसवाईएल पर होने वाले मीटिंग में जाने के लिए हम तैयार हैं। मुझे मीटिंग में जाने पर कोई हर्ज नहीं है। मान ने कहा कि केंद्र सरकार दोनों राज्यों को बैठाकर इस हल करवाएं न कि मीटिंग के बाद दोनों राज्यों को वक्तत्व देने के लिए छोड़ दे। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि यूं भी तो केंद्र सरकार राज्यों पर बहुत कुछ थोपती है। केंद्र लड़वाने की बजाय समाधान निकाले और पंजाब व उसके भाई छोटे हरियाणा का पूरा पानी उपलब्ध करवाएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।