काबुल में 17 दिन पहले अगवा व्यापारी की हत्या

Principal kidnapped and murdered in Saharanpur

काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान के काबुल में 17 दिन पहले अगवा किए गए एक व्यवसायी जैनुलाबुद्दीन की हत्या कर दी गई है। उसके परिवार ने यह जानकारी दी। मृतक के परिजनों ने कहा कुछ हथियारबंद लोगों का एक समूह पीड़ित को उसके कार्यस्थल से ले गए। जिन्होंने अपने आप को राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय का अधिकारी बताया और जांच के लिए व्यापारी को अपने साथ ले गए, लेकिन बाद में उन्होंने पैसों की मांग की। व्यापारी का शव दो रात पहले काबुल में इंटरकोंटिनेंटल होटल के पीछे मिला। जैनुलाबुद्दीन के पुत्र हमीद ने कहा कि सेना की वर्दी पहने पांच हथियारबंद लोग मेरे पिता को कुवाई मरकज इलाके में हमारे कार्यालय से ले गए।

उन्होंने कहा कि वे अपने आप को राष्ट्रीय सुरक्षा के सदस्य बता रहे थे। बाद में हमें एक फोन आया, जिसमें उन्होंने पैंसों की मांग की। इस बीच अफगानिस्तान चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से देश में व्यापार बाधित होगा। मोहम्मद यूनस मोहमंद ने टोलो न्यूज को कहा कि हमने सुरक्षा अधिकारियों से बात की। उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि वे घटना के पीछे के लोगों को ढूंढ कर अदालत में ले जाएंगे। काबुल के लोगों ने अपहरण और डकैती के मामलों पर चिंता व्यक्त की। दुकानदार हबीबुरहमान ने बताया कि चार दिन पहले चाहर काला इलाके की एक दुकान से हथियारबंद लोगों ने सात लाख अफ्स चुरा कर ले गए थे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।