अपहरण कर मासूम की हत्या

Murder
मृतक की फाइल फोटो

बदमाशों ने फिरौती के लिए घर में फेंका पत्र

सच कहूँ/अजीतराम बंसल
सोनीपत। गांव कुमासपुर के पास टीडीआई एस्पानिया रॉयल में फ्लैट के बाहर खेल रहे बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या (Murder) कर दी। अपहरणकर्ता ने बच्चे के घर के अंदर पत्र फेंक कर छह लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई थी। मंगलवार सुबह बिल्डर कंपनी के बेसमेंट में रखे पानी के ड्रम में मासूम बच्चे का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस उस किशोर का पता लगा रही है, जिसके साथ बच्चा देर शाम तक खेल रहा था।

उत्तर प्रदेश के जिला सिद्धार्थ नगर के गांव वीरपुर रतनपुर निवासी अजीत त्रिपाठी, लखनऊ के जानकीपुर में रहते थे। वह पेटीएम में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर हैं। उनका दिसंबर 2022 में यहां तबादला हो गया था। उसने फरवरी में गांव कुमासपुर स्थित टीडीआई एस्पानिया में फ्लैट लेकर रहने लगे। सोमवार देर शाम उनका साढ़े 8 साल का बेटा अर्जित उर्फ हन्नू खेलने के बाहर आया और फ्लैट के पास गली में खेल रहा था। कुछ देर बाद वह अचानक लापता हो गया। देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन कोई सुराग न लगने के बाद पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिली कि अर्जित पड़ोस के ही किशोर साथ देखा गया था।

इसी दौरान परिवार को घर के अंदर बच्चे के बदले फेंका हुआ 6 लाख रुपए की फिरौती मांगने का फेंका मिला। थाना प्रभारी बहालगढ इंस्पेक्टर ऋषिकांत का कहना है कि परिजनों ने मामले की सूचना दी। पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो सुबह बच्चे का शव बेसमेंट में पानी के ड्रम के अंदर पड़ा मिला। बच्चे के सिर में चोट के 15 निशान और गला भी दबाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले में किशोर के बारे में जानकारी जुटा रही है।