बुलंदशहर में अपहरण, हत्या मामले में मुकदमा

Kidnapping in Bulandshahr, murder case
बुलंदशहर l उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में टैक्सी चालक का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत एक ही परिवार के छह लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है। वरिरूठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण संपत्ति विवाद है। नगर के मोहल्ला नजीम पूरा भूड़ निवासी नीरज वर्मा अपनी कार को टैक्सी के रूप में चलाता है । पत्नी गुंजन वर्मा के अनुसार 27 जुलाई सोमवार को नीरज ये कहकर घर से गया की उसे प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत के लिए बुलाया है गया है । पत्नी के अनुसार देर रात तक भी जब नीरज घर नहीं लौटे तो उसकी तलाश की गई। नहीं मिलने पर पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली नगर में दी ।

Kidnapping in Bulandshahr, murder case

बुधवार यानी 29 जुलाई को एक कार लावारिस हालत में वलिपुरा के पास से बरामद हुई। जिसकी शिनाख्त नीरज की कार के रूप में हुई । सिंह ने कहा कि इस आधार पर पुलिस ने बलीपुरा नहर के किनारे नीरज की तलाश शुरू की तो शाम को नहर किनारे एक शव मिला जिसकी शिनाख्त गुंजन वर्मा ने अपने पति नीरज के रूप में की। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। मृतक की पत्नी ने कोतवाली नगर में मृतक के भाई भतीजे समेत छह को नामजद करते हुए अपहरण, हत्या करने, हत्या के सबूत मिटाने की कोशिश का आरोप लगाया। नामजद आरोपियों में भारतीय जनता पार्टी का एक जिला स्तरीय पदाधिकारी भी है । पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में हत्या का कारण संपत्ति विवाद ही नजर आ रहा है। नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई हैं ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।