बोहड़ाकलां गांव के स्क्रैप व्यापारी सुमित का हत्यारा गिरफ्तार

Murder Case

हत्या के लिए यूपी से 3 पिस्टल व 1 देशी कट्टा खरीदकर लाया था

गुरुग्राम(सच कहूँ न्यूज)। जिला के गांव बोहड़ाकलां में स्क्रैप व्यापारी सुमित चौहान की हत्या करने का एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। मंगलवार को पुलिस ने उसे बोहड़ाकलां के पास ही बिलासपुर के पास से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान बिट्टू शर्मा के रूप में हुई है। सुमित की हत्या करने के लिए वह यूपी से 3 पिस्टल व 1 देशी कट्टा खरीदकर लाया था। व्यापार में रंजिश के चलते उसने सुमित की हत्या (Murder Case) की थी। आरोपी बिट्टू शर्मा (30) ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह ओर उनके अन्य साथ स्क्रैप का व्यापार करते हैं। उससे इनका कंपीटिशन था। जिस कारण सुमित से उसकी रंजिश थी।

उसने अपने साथी के साथ मिलकर सुमित की हत्या करने की योजना बनाई। इसके लिए उसका साथी यूपी से 3 पिस्टल व 1 देशी कट्टा खरीदकर लाया। योजना बनाकर उन्होंने सुमित की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में इसी 5 सितम्बर को बिलासपुर थाना पुलिस ने इस हत्या की वारदात की योजना बनाने में शामिल रहे दो आरोपियों अमित (40), भूपेंद्र उर्फ भोलू (32) के अलावा अन्य आरोपी हरिंद्र उर्फ हन्नी व योगेश को 18 सितम्बर को गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है। अब तक इस मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तार की जा चुकी है। पुलिस सहायक आयुक्त (अपराध) प्रीतपाल के मुताबिक पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी से अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करने के साथ वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग किए गए हथियार व वाहन बरामद किए जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।