शामली में भजन गायक अजय पाठक समेत पूरे परिवार की हत्या

Bhajan singer Ajay Pathak

 पुलिस ने मुख्य आरोपी को पानीपत से किया गिरफ्तार

शामली (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में शामली शहर के आदर्श मंडी क्षेत्र में प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हिमांशु को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार सुबह यहां यूनीवार्ता को बताया कि आदर्श मंडी की पॉश पंजाबी कालोनी रेलपार निवासी भजन गाय अजय पाठक (42), पत्नी स्नेहलता (38), बेटी वसुंधरा (15) और बेटे भागवत (10) के साथ रहते थे। वह अपने मकान के ऊपरी हिस्से में रहते थे और नीचले हिस्से में उनके वयोवृद्ध चाचा दर्शन पाठक रहते हैं।

घर के दो गेट हैं और पिछला हिस्सा ही खुलता है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर तक अजय पाठक के परिवार का कोई भी सदस्य दिखाई नहीं दिया था। पास में रहने वाले उनके भाई मोबाइल पर संपर्क कर रहे थे ,लेकिन फोन नहीं उठने पर शाम के समय पड़ोसियों और परिजनों ने घर में जाकर देखा तो मुख्य दरवाजे का छोटा गेट खुला था। श्री पाठक को आवाज देने पर जब कोई नहीं आया तो वे लोग उपर गये तो गेट पर ताला लगा मिला। ताला तोड़कर देखा तो अंदर अजय पाठक, पत्नी और बेटी के रक्तरंजित शव पड़े थे। हत्यारा घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गया। उनका दस साल का बेटा और कार गायब मिली।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

  • जायसवाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीमें छानबीन में लग गई ।
  • रात को हत्या करने वाले पाठक के करीबी रहे हिमांशु को पानीपत (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया।
  • गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसने सोमवार मध्यरात्रि के समय ही परिवार के तीनों सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर दी ।
  • इस साल के बेटे का अपहरण कर उनकी ही कार से पीनीपत आ गया था।
  • बाद में उसने बेटे की भी हत्या कर उसके शव को कार में डालकर आग लगा दी।
  • पुलिस ने कार से जली हालत में बच्चे का शव बरामद कर लिया। शव को पास्टमार्टम कराया जा रहा है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।