जानें, किसान आंदोलन के चलते कौन सी हुई ट्रेन रद्द

train was canceled due to farmers' agitation sachkahoon

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। बीकानेर मंडल पर किसान आंदोलन के कारण रेवाड़ी-सिरसा-रोहतक खण्ड,बठिण्डा – हनुमानगढ खण्ड और रेवाड़ी -सादुलपुर खण्ड,सादुलपुर-रतनगढ़ खण्ड तथा सादुलपुर- हनुमानगढ खण्डों पर प्रभावित रेल सेवाएं

रद्द रेल सेवाएं:-

  • गाडी सं. 04669 फिरोजपुर -हनुमानगढ जो दिनांक 18.10.21 को फिरोजपुर से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 04670 हनुमानगढ-फिरोजपुर जो दिनांक 18.10.21 को हनुमानगढ से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 04576 लुधियाना – हिसार जो दिनांक 18.10.21 को लुधियाना से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 04575 हिसार -लुधियाना जो दिनांक 18.10.21 को हिसार से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 04753 बठिण्डा झ्र श्रीगंगानगर जो दिनांक 18.10.21 को बठिण्डा से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 04756 श्रीगंगानगर-बठिण्डा जो दिनांक 18.10.21 को श्रीगंगानगर से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 04701 बठिण्डा – लालगढ़ जो दिनांक 18.10.21 को बठिण्डा से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 09725 फुलेरा – रेवाडी जो दिनांक 18.10.21 को फुलेरा से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 09726 रेवाडी -फुलेरा जो दिनांक 18.10.21 को रेवाडी से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 04836 रेवाडी -हिसार जो दिनांक 18.10.21 को रेवाडी से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 04824 रेवाडी -जोधपुर जो दिनांक 18.10.21 को रेवाडी से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 04849 रतनगढ -चूरू जो दिनांक 18.10.21 को रतनगढ से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 04850 चूरू -रतनगढ जो दिनांक 18.10.21 को चूरू से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 04832 चूरू -बीकानेर जो दिनांक 18.10.21 को चूरू से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 04760 सूरतगढ – श्रीगंगानगर जो दिनांक 18.10.21 को सूरतगढ से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 04761 श्रीगंगानगर -सूरतगढ जो दिनांक 18.10.21 को श्रीगंगानगर से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 04788 रेवाडी – भिवानी जो दिनांक 18.10.21 को रेवाडी से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 04730 फाजिल्का-रेवाडी जो दिनांक 18.10.21 को फाजिल्का से रवाना होनी थी,वह रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेल सेवाएं:-

  • गाडी सं. 04525 अम्बाला-श्रीगंगानगर, बठिण्डा स्टेशन पर रद्द अर्थात बठिण्डा – श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 04526 श्रीगंगानगर झ्र अम्बांला, बठिण्डा स्टेशन से रवाना होगी अर्थात श्रीगंगानगर -बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
  • गाडी सं. 04736 अम्बाला-श्रीगंगानगर, बरनाला स्टे‍शन पर रद्द अर्थात बरनाला – श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 04735 श्रीगंगानगर झ्र अम्बांला, बरनाला स्टे‍शन से रवाना होगी अर्थात श्रीगंगानगर – बरनाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
  • गाडी सं. 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली, जाखल स्टेशन पर रद्द अर्थात जाखल – दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
  • गाडी सं. 02472 दिल्ली -श्रीगंगानगर, रोहतक स्टे‍शन से रवाना होगी अर्थात दिल्ली – रोहतक के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाडी सं. 04823 जोधपुर -रेवाडी, सादुलपुर स्टेशन पर रद्द अर्थात सादुलपुर – रेवाडी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
  • गाडी सं. 04897 बीकानेर -हिसार, चूरू स्टेशन से रवाना होगी अर्थात बीकानेर – चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
  • गाडी सं. 04702 लालगढ-अबोहर, बठिण्डा स्टेशन पर रद्द अर्थात बठिण्डा – अबोहर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
  • गाडी सं. 04722 अबोहर – जोधपुर, बठिण्डा स्टेशन से रवाना होगी अर्थात अबोहर -बठिण्डां के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।