टी-20 विश्व कप में कोहली ने फिर रच दिया इतिहास

Virat kohli

एडिलेड (सच कहूँ न्यूज)। भारत के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli ( T20 World Cup) बुधवार को पुरुष टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने यह संगमील बंगलादेश के खिलाफ सुपर-12 मुकाबले के दौरान हासिल किया। उन्होंने टी20 विश्व कप की 23 पारियों में 88.75 की औसत से 1065 रन बनाये हैं। कोहली ने शीर्ष टूनार्मेंट में 13 अर्द्धशतक जड़े हैं, जबकि वह 11 बार नाबाद रहे हैं। कोहली ने यह रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिये महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपने करियर के 31 टी20 विश्व कप मैचों में 39.07 की औसत से 1016 रन बनाये हैं। इस सूची में जयवर्धने के बाद क्रिस गेल (965) और रोहित शर्मा (904) का नाम है। कोहली टी20 विश्व कप 2022 के चार मैचों में भी तीन अर्द्धशतक जड़ चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ पचासा जमाने के बाद बंगलादेश के खिलाफ 44 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के के साथ 64 रन की पारी खेली।

delhiwalo, broke, Ears, Virat, Sports

टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे सूर्यकुमार

भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पिछे छोड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी टी20 रैंकिंग के अनुसार सूर्यकुमार 863 रेटिंग पॉइंट के साथ बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग होने के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ रेटिंग भी है। सूर्यकुमार ने इस साल 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों आठ अर्द्धशतक और एक शतक जमाते हुए 965 रन बनाये हैं। वह टी20 विश्व कप 2022 में भी दो अर्द्धशतकों के साथ 164 रन बना चुके हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज के लिये आॅस्ट्रेलिया में विश्व कप भूलने योग्य रहा है। उन्होंने अपनी तीन पारियों में केवल 67 रन बनाये हैं, जबकि वह एक बार भी पचास रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके हैं। खराब प्रदर्शन के कारण रिजवान 842 रेटिंग पॉइंट के साथ टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसी बीच, दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने भी टी20 विश्व कप के प्रदर्शन की बदौलत शीर्ष 10 बल्लेबाजों में जगह बना ली है। बंगलादेश के खिलाफ शतक जड़ने वाले रूसो 17 पायदान चढ़कर आठवें स्थान पर आ गए हैं, जबकि श्रीलंका के खिलाफ सैकड़ा जमाने वाले फिलिप्स ने पांच पायदान की बढ़त के साथ सातवां स्थान हासिल कर लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।