हरियाणा राजनीति में भूचाल, कुमारी शैलजा ने सोनिया गांधी से इस्तीफे की पेशकश की

Sirsa News
Selja Kumari: प्रदेश में नशे से सबसे ज्यादा प्रभावित सरसा, काबू पाने में सरकार पूरी तरह विफल

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब की तरह हरियाणा कांग्रेस में भी आपस में रार सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हरियाणा प्रदेश की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने अपने पद से इस्तीफा देने का प्रस्ताव सोनिया गांधी को दिया है। यह प्रस्ताव खुद कुमारी शैलजा ने पार्टी सुप्रीमो से वार्ता करे दिया है। यह प्रस्ताव ऐसे समय में दिया गया जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा लगातार बदलाव की मांग कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, हरियाणा कांग्रेस में बड़ा बदलाव होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब हैं कि महंगाई को लेकर हरियाणा कांग्रेस में दो गुट बने थे एक में कुमारी शैलजा और दूसरे में हुड्डा। 23 विधायक हुड की बैठक में शामिल हुए थे। हालांकि अभी तक कुमारी शैलजा ने कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।

कांग्रेस हाईकमान चिंतित

कांग्रेस हाईकमान इस बात को लेकर चिंतित है कि कुमारी शैलजा दलित समुदाय से आती हैं। यदि पार्टी उन्हें उनके पद से हटाती है तो विपक्षी पार्टी दलितों की उपेक्षा करने का आरोप पार्टी पर लगा सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।