महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के लक्षित ने ताईकमांडो में जीता स्वर्ण पदक

Kharkhoda News
Kharkhoda News: महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के लक्षित ने ताईकमांडो में जीता स्वर्ण पदक

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: भदाना गांव में स्थित महारानी लक्ष्मी बाई न्यू कन्वेंट पब्लिक स्कूल के लक्षित ने अंडर 17 68 किलो भार में सीबीएसई नॉर्थ जोन सेकेंड ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो कि सोनीपत के स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी। जिसमें स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश में अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। स्कूल चेयरमैन भूप सिंह दहिया ने बताया कि विजेता खिलाड़ी ने हाल ही में गुजरात में संपन्न हुई खेलो इंडिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश को गोरिवंत किया था। Kharkhoda News

अगस्त 18 से 20 को महाराष्ट्र में संपन्न हुई राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो में भी रजत पदक हासिल कर प्रदेश का नाम ऊंचा किया था। उन्होंने बताया कि विजेता खिलाड़ी आठ बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक व नेशनल प्रतियोगिता में भी कई बार स्वर्ण पदक जीतकर अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर चुका है। विजेता खिलाड़ी का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर कोच अजय दहिया, स्कूल वाइस चेयरमैन सुभाष तोमर दलजीत दहिया शीशपाल दहिया प्राचार्य डीएस मलिक ने फूल मलाई पहनकर स्वागत किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– सीबीएसई ताएक्वांडो चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल बना ओवरऑल चैम्पियन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here