Rajasthan New Highway: राजस्थान में आसमान छुएंगे जमीन के रेट, रेतीले टीलों के बीच से बनेगा अब नया रोड़

Rajasthan New Highway
Rajasthan New Highway: राजस्थान में आसमान छुएंगे जमीन के रेट, रेतीले टीलों के बीच से बनेगा अब नया रोड़

Rajasthan New Highway: जयपुर (गुरजंट सिंह)। इस समय देश के अनेकों राज्यों में सड़कों का जाल बिछा हुआ है, इसके साथ ही नये रोड़ बनाने पर भी रूपरेखा बनाई जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने अपने नये कार्यकाल में सड़कों के निर्माण पर कार्य शुरू कर चुके हैं। इस पर सबसे पहले उन सड़कों को बनाने की योजना बनाई गई हैं, जिन पर पहले सर्वे किया जा चुका हैं या फिर सर्वे रिपोर्ट तैयार होनी हैं। वहीं अब इसी कड़ी में सिरसा में 34 किलोमीटर हाईवे का निर्माण होगा, हालांकि इसके बाद बाकी लंबाई सर्वे के बाद तय होगी, आपको बता दें कि राजमार्ग सिरसा-जमाल, फेफाना, नोहर वाया तारानगर, चूरू तक प्रस्तावित हैं। इस एरिया में रोड के निर्माण से बस सेवाओं में बढ़ोतरी होगी, इस रोड़ को लेकर निजी फर्म सर्वे कर रिपोर्ट संबंधित विभाग दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा हैं कि इसके बाद रिपोर्ट राषट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को दी जाएगी।

Subsidy On Electric Two-Wheeler: खुशखबरी, कई हजार रुपये सस्ती हो गई इलेक्ट्रिक स्कूटी, मौका ना गंवाए जल्द…

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिरसा-नोहर से तारानगर होते हुए चूरू तक हाईवे को नेशनल हाईवे से जोड़ा जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की ओर से पिछले वर्ष मई-जून में प्रस्तावित सिरसा-नोहर वाया तारानगर-चूरू हाईवे के निर्माण के लिए निजी कंपनी ने सर्वे शुरू किया था। आपको बता दें कि इस रोड़ के बाद यह हनुमानगढ़ जिले में हैं, बाकी श्रीगंगानगर में होगा। सिरसा-नोहर-तारानगर वाया चूरू हाईवें बनने से चूरू, चलकोई, तारानगर, साहवा, नोहर, फेफाना व सिरसा की ओर से आने जाने वाली गाड़ियों को सुविधा होगी।

Cobra Snake: आखिर किस तरह इंसानों की हर बात सुन लेते है कोबरा? इस रिसर्च से पता चला सच

वहीं चूरू से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ सहित पंजाब क्षेत्र की ओर आने जाने वाले वाहनों को नोहर से सीधा हाईवे मिलेगा, इससे वाहन चालन नोहर हाईवे से चूरू और आगे जयपुर-दिल्ली तक नये हाईवे से आसानी से सफर कर सकते हैं, यह रोड़ चौड़ाई 15 फीट का होगा। इसके बाद में 2 लेन और 4 लेन में बदलने की स्कीम हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here