10वीं व 12वीं के आरएलई विद्यार्थियों को अंतिम मौका

HBSE sachkahoon
  • 21 जुलाई तक दस्तावेज जमा नहीं करवाए तो रद्द घोषित होगा परिणाम

भिवानी (एजेंसी)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व सचिव कृष्ण कुमारने बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं के परीक्षार्थियों के एनरोलमैंट के लिए संबंधित विद्यालयों को वर्ष-2021 में हिदायतें दी गई थी कि वे एनरोलमैंट फार्म के साथ ही पास एसएलसी ऑनलाइन अपलोड करें। कुछ विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन एनरोलमैंट फार्म भरते समय शिक्षा बोर्ड द्वारा वांछित दस्तावेज जमा नहीं करवाए गए, जिसके कारण बोर्ड द्वारा ऐसे 2600 परीक्षार्थियों का मार्च-2022 का परीक्षा परिणाम रोका था।

जिसके बाद कुछ विद्यालयों द्वारा परीक्षार्थियों के एनरोलमैंट से संबंधित वांछित दस्तावेज जमा करवा दिए गए हैं, उनका मार्च-2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है, लेकिन अभी भी करीबन 1500 परीक्षार्थियों के दस्तावेज बोर्ड कार्यालय में जमा नहीं करवाए गए हैं, जिनका परिणाम अभी भी आरएलई ही है। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे विद्यालय परिणाम से संबंधित नवीनतम सूचना बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर 18 जुलाई सायं छह बजे तक देख लें।

  • आरएलई परीक्षार्थियों के दस्तावेज 21 जुलाई तक बोर्ड कार्यालय में जमा करवाएं

उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यालयों को अंतिम अवसर दिया जा रहा है कि वे आरएलई परीक्षार्थियों के दस्तावेज 21 जुलाई तक बोर्ड कार्यालय में जमा करवाएं, अन्यथा ऐसे परीक्षार्थियों का परिणाम आरएलई से रद्द घोषित कर दिया जाएगा। बोर्ड सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त शिक्षा बोर्ड द्वारा एसएलसी की जांच करवाई गई थी तथा वे बोगस पाई गई थी, इस संबंध में विद्यालयों द्वारा जो आपत्तियां जताई गई हैं, ऐसे संबंधित जिला-भिवानी, चरखी दादरी, हिसार, जीन्द, रोहतक, झज्जर, महेन्द्रगढ, कैथल, फतेहाबाद, रेवाडी एवं सरसा के विद्यालय मुखिया 20 जुलाई को तथा जिला-फरीदाबाद, पलवल, नॅूह, गुरूग्राम, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला, पंचकूला व यमुनानगर के विद्यालय मुखिया अपने विद्यालय के मूल प्रलेखों सहित 21 जुलाई को गठित समिति के समक्ष अपना पक्ष रख सकते हैं। इसके बाद उनकी आपत्ति बारे कोई विचार नहीं किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।