मेघालय की “लकडोंग हल्दी” की अमेरिका में लाॅन्चिंग

Narendra Singh Tomar

नयी दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायत राज तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मेघालय के मुख्यमंत्री काॅनराड के. संगमा ने आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेघालय की प्रसिद्ध “लकडोंग हल्दी” अमेरिका के बाजार में विक्रय के लिए पेश की। इस वर्चुअल समारोह में तोमर ने मेघालय के किसानों की अथक मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि अन्नदाताओं की प्रगति के लिए केंद्र सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है। मेघालय सहित पूर्वोत्तर राज्यों में कृषि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार हरसंभव मदद करेगी।तोमर ने कृषि प्रधान राज्य मेघालय के मुख्यमंत्री, सभी किसानों एवं अन्य निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज पूर्वोत्तर के इस राज्य की लकडोंग हल्दी की प्रसिद्धि सात समुंदर पार पहुंच गई है।

मेघालय के जयन्तिया हिल्स जिले में एक कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) ने लकडोंग की हल्दी से न्यूट्रास्यूटिकल्स बनाने के लिए अमेरिका की एक कंपनी के साथ सहयोग किया है। ऐसे और भी प्रयासों की जरूरत है तथा राज्य में नए एफपीओ भी बनाए जाएं ताकि छोटे एवं गरीब किसानों को सहायता मिल सकें। तोमर ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मेघालय में कृषि एवं औषधियों के क्षेत्र में प्रचुर संभावनाएं है। मेघालय की लगभग 80 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर आधारित है। किसान अलग जलवायु में भी श्रेष्ठ किस्म की हल्दी सहित अन्य फसलें उगा रहे रहे हैं। तोमर ने कहा कि भारत, हल्दी का सबसे बड़ा उत्पादक देश है जो वैश्विक उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक का योगदान देता है। वर्ष 2019-20 के अनुमान के मुताबिक, भारत ने 2.50 लाख हेक्टेयर केअनुमानित क्षेत्र से 9.40 लाख टन हल्दी का उत्पादन किया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।