अमेरिका में भीड़ हत्या अपराध पर बना कानून

Joe Biden Sachkahoon

वॉशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के भीड़ हत्या कानून पर हस्ताक्षर किए के साथ ही अब यह अमेरिका में घृणा अपराध बन गया है। बाइडेन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैंने अभी-अभी एम्मेट टिल एंटी-लिंचिंग एक्ट कानून पर हस्ताक्षर किए हैं, जो कि देश में भीड़ हत्या को एक घृणा अपराध बनाता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में नस्लीय नफरत कोई पुरानी समस्या नहीं है, लेकिन यह समस्या लगातार बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि मीडिया रिपोर्ट के आधार पर अमेरिका में 1882 से 1968 तक 4,743 अल्पसंख्यक अफ्रीकी अमेरिकी लोगों की भीड़ द्वारा हत्या की गई। विधेयक का नाम 14 वर्षीय अफ्रीकी अमेरिकी एम्मेट टिल के नाम पर रखा गया है जिसकी 1955 में मिसिसिपी प्रांत में एक श्वेत महिला को सिटी बजाने को लेकर श्वेत लोगों के समूह ने हत्या कर दी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।