लॉरेंस बिश्नोई: लॉरेंस बिश्नोई से होगी एनआईए पूछताछ, पटियाला हाउस कोर्ट ने दी 7 दिन की रिमांड

Lawrence Bishnoi
Lawrence Bishnoi फरीदकोट अस्पताल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मिली छुट्टी

नई दिल्ली। (सच कहूँ न्यूज) दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया है। (Lawrence Bishnoi In NIA Remand) बिश्नोई इस समय पंजाब की बठिंडा जेल में बंद है। कोर्ट ने एनआईए को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट में सबूत पेश करने को कहा है। लॉरेंस बिश्नोई को मंगलवार (18 अप्रैल) को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसकी 7 दिन की रिमांड मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

यह भी पढ़ें:– अन्नपूर्णा माउंट से गिरकर भारतीय पर्वतारोही अनुराग की मौत, बलजीत कौर लापता

हत्याकांड को लेकर पूछताछ हो सकती है

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एनआईए अतीक अहमद हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से पूछताछ कर सकती है। अतीक अहमद की हत्या में प्रयुक्त हथियार के संबंध में बिश्नोई से पूछताछ की जा सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।