लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य नीमा सहित तीन गिरफ्तार

  • सीआईए डबवाली पुलिस ने पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले का किया पर्दाफाश
  • आरोपियों ने विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर मांगी थी फिरौती

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने बी ब्लॉक शहर सरसा में गत 25 व 26 नंवबर को व्हाट्सएप के माध्यम से पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस सम्बध में जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक धर्मबीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान नारायम उर्फ निमा पुत्र बलविंद्र सिंह, सतपाल उर्फ मनीष कुमार पुत्र महावीर सिंह व जगमीत उर्फ जग्गा पुत्र सुखपाल सिंह निवासियान मल्लेकां जिला सरसा के रुप में हुई है। उन्होंने बताया की मास्टर माइंड आरोपी नारायण उर्फ निम्मा ने पहले विदेशी नंबर से खुद के मोबाईल नंबर पर कॉल कर फिरौती मांगी थी।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के साथ-साथ पंजाब के कलाकारों ने खूब बांधा समां

इस संबंध में गत 22 नवंबर थाना शहर सरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि 25 व 26 नंवबर 2022 को सतपाल उर्फ मनीष ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के काली शूटर बोलकर सुरेश कुमार निवासी बी ब्लॉक सरसा के पास उसी विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी और न देने की सुरत में गोली मारने की धमकी दी गई थी।

वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल बरामद

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सुरेश कुमार उर्फ बिटू की शिकायत पर थाना शहर सरसा में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के संज्ञान में आया उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार के नेतृत्व में विषेश टीम का गठन कर मामलें को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए थे। सीआईए सरसा की टीम ने इस सम्बध मे महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं लूट-डकैती के मामले

डीएसपी सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ पहले की लूट व डकैती के अपराधिक मामले दर्ज है। उन्होंने बताया की पकड़े गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान इस घटना से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।