अनमोल वचन : इन्सान समय की कद्र करना सीखे: पूज्य गुरु जी

Satguru is the source of Rahmo-Karam Puyjya Guru ji

सरसा। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि इन्सान समय की कद्र करता है तो समय जरूर साथ देता है। समय कभी किसी के रोके रुकता नहीं, समय चलता चला जाता है, और इन्सान बहुत पीछे रह जाता है। समय की कद्र करो, जो समय की कद्र करते हैं, समय के अनुसार हर कार्य करते हैं वो मालिक की खुशियों के हकदार जरूर बनते हैं। पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि आलस्य एक ऐसी बीमारी है, जो डॉक्टरी हिसाब से बीमारी नहीं , लेकिन बहुत सारी बीमारियों की मां है। आलस्य इंसान को कहीं का नहीं छोड़ता, आलस्य जब इंसान पर छा जाता है कुछ भी अच्छा नहीं लगता सिवाए आलस्य के। इसलिए आलस्य में पड़ के अपने परम पिता परमात्मा की याद से दूर मत होईए । पूज्य गुरुजी ने फरमाया कि हमेशा उसे याद कीजिए, हमेशा उसकी भक्ति इबादत कीजिए, ताकि उसकी दया मेहर रहमत के लायक आप बनते चले जाएं।

आपजी ने फरमाया कि हर सैकेंड, मिनट, घण्टा, दिन, महीना, साल जो जिंदगी का गुजर रहा है, वो आपको आपके आखिरी समय के नजदीक ले जा रहा है। अगर यूं ही समय गुजरता गया और आपने मालिक की भक्ति न की तो आप गमों, दु:खों में परेशान होते रहेंगे, खुशियों से खाली हो जाएंगे। पूज्य गुरुजी ने फरमाया कि लोग समय की कद्र नहीं करते। संत हर समय समझाते हैं, हर समय सिखाते हैं राम का नाम जपो और उसकी बनाई सृष्टि से बेगर्ज-नि:स्वार्थ भावना से प्यार करो।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।