6 घंटे की मशक्कत के बाद काबू किया तेंदुआ

Alwar News
अलवर में एक घर की दीवार पर चलता नजर आया बाघ, कॉलोनी में खौफ का माहौल

पलवल। यहां के गांव डूगंरपुर में सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एक तेंदुआ देखा गया। तेंदुआ गांव के खेतों में छिपा हुआ था। ग्रामीणों ने सूचना दी तो पुलिस, वन विभाग और वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात के अंधेरे में तेंदुए को काबू कर वाइल्ड लाइफ होम भिजवा दिया गया। करीब 5 साल के इस तेंदुए का वजन 1 क्विंटल से भी ज्यादा है।

लवल वन विभाग के अधिकारी किरण सिंह रावत के अनुसार शाम करीब 5 बजे गांव डूंगरपुर में सोमवार को देर शाम ग्रामीणों एक तेंदुआ देखा, जो हल्ला मचने के बाद खेतों में छिप गया।

ग्रामीणों ने गांव में तेंदुआ होने की सूचना पुलिस, वन विभाग व वन्य प्राणी विभाग की टीम को दी तो अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में घेराबंदी कर अपनी कोशिशें शुरू कर दी।

इसके चलते घंटों गांव के लोगों में भय का माहौल बना रहा। आखिर करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 11 बजे टीम ने तेंदुए को खेतों में ही बेहोशी का इंजेक्शन दिया और इसके ऊपर जाल डाल दिया गया।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।