Lockdown News: नहीं संभले तो लगेगा लॉकडाउन | Covid-19

covid-19

घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाकर ही जाए

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड (Lockdown News) संक्रमण के छह हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 28 हजार से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 6050 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 28303 हो गयी है और संक्रमण दर 3.39 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3320 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। इसी अवधि में 178533 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। वहीं हर रोज कोरोना के नए मामले बढ़ रहे है जिससे सरकार की चिंता बढ़ा दी है। वहीं अगर हालात नहीं संभले तो लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाने होंगे। सरकार ने आम जनता से अपील की है कि आप लोग घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाकर ही जाए।

हिमाचल में कोरोना के 1933 मामले सक्रिय, हालात नियंत्रण में:डॉ शांडिल

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने भारत सरकार को राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में सक्रिय मामले 1933 हैं जबकि वर्तमान एक सप्ताह की पॉजिटिविटी दर 6.6 है। उन्होंने कहा कि दैनिक कोविड-19 परीक्षण लगभग 5000 है और वर्तमान अस्पताल में प्रवेश दर 0.9 प्रतिशत है। डा. शांडिल ने कहा कि राज्य सरकार वर्तमान स्थिति की नियमित निगरानी कर रही है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हालात नियंत्रण में हैं साथ ही राज्य सरकार के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं लेकिन फिर भी लोगों को एहतियात बरतने की और कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की जरूरत है।

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख एल. मंडाविया ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार के साथ सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों पर वर्चुअल मोड में समीक्षा बैठक की। इस बैठक में शांडिल भी मौजूद थे। डॉ. शांडिल ने विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश में दैनिक कोविड-19 परीक्षण के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन लगभग 5000 टेस्ट हो रहे हैं और पूरे देश में जनसंख्या के अनुसार औसत परीक्षण दर हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक है।

कोरोना से निपटने के लिए सरकार तैयार

उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में पर्याप्त बेड की उपलब्धता के अलावा आॅक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति के साथ-साथ पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर उपलब्ध हैं जो किसी भी आपात स्थिति में भविष्य की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने भारत सरकार से राज्य को कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति करने के लिए अनुरोध किया ताकि प्रदेश की जनता को एहतियाती खुराक दी जा सके। डॉ. शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश यह सुनिश्चित करेगा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिए गए निदेर्शों के अनुसार राज्य और जिला स्तर पर कोविड-19 समन्वय और समीक्षा बैठकें नियमित आधार पर आयोजित की जाएं। उक्त बैठक में हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों ने भी भाग लिया।

सोमवार, मंगलवार को देश भर में होगी कोविड माक ड्रिल

 कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले सप्ताह की शुरूआत में देशभर में कोविड से निपटने के लिए माक ड्रिल आयोजित की जायेगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर शुक्रवार को राज्यों के साथ कोविड से निपटने के लिए जन स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की।मांडविया आॅनलाइन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रधान सचिवों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव और प्रबंधन के लिए केन्द्र राज्यों को पिछली बार की तरह सामूहिक भावना से काम जारी रखने की जरूरत है।

सर्तक रहने की जरूरत

केन्द्रीय मंत्री ने राज्यों को सतर्क रहने और कोविड प्रबंधन की सभी तैयारियां करने की सलाह दी। उन्होंने सभी स्वास्थ्य मंत्रियों से इस महीने की 10 और 11 तारीख को सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने और जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने का अनुरोध किया। उन्होंने सभी राज्यों से इंफ्लुएंजा जैसी बिमारियों की निगरानी से उभरते प्रभावित केन्द्रों की पहचान करने और कोविड तथा इंफ्लुएंजा के सभी नमूनों को जांच के लिए भेजने को कहा। उन्होंने सभी संक्रमित मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने को भी कहा।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड के नए संस्करणों समेत सभी मामलों के लिए पांच चरणीय रणनीति परीक्षण, खोज, निदान, टीकाकरण और उचित मानकों का पालन अपनाया जाना चाहिए। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से प्रति दस लाख आबादी पर एक सौ परीक्षण करने की मौजूदा दर को बढ़ाने का भी आग्रह किया गया। उन्हें आर टी पी – सी आर परीक्षण बढ़ाने को भी कहा गया।

बैठक के दौरान राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को बताया गया कि देश में कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्हें यह भी बताया गया कि भारत में 90 प्रतिशत आबादी को पहला कोविड टीका लग चुका है, जबकि एहतियातन टीके की गति बहुत कम है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।