लोकसभा चुनाव। खुद विपक्ष भी चौकीदार को किसी न किसी रूप में कर रहा प्रचारित

Lok Sabha election-2009 the watchman

तब चाय, अब चौकीदार थीम पर लड़ा जा रहा चुनाव

गुरुग्राम संजय कुमार मेहरा। बी पॉजिटिव…। किसी भी परेशानी में हम दूसरों को अंग्रेजी में यही शब्द बोलकर उसे एक तरह से सांत्वना देते हैं, जिसका अर्थ होता है सकारात्मक रहें। सब ठीक होगा। इसी सोच के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शायद चल रहे हैं। उनके खिलाफ विपक्ष द्वारा जब भी कोई ऐसी बात कहकर राजनीतिक रूप से पटखनी देने का प्रयास किया गया, उसी बात को उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ अपना हथियार बना लिया। यहां आपको बता दें कि 2014 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र दामोदार दास मोदी यानी नरेंद्र मोदी का चाय वाला कहकर एक तरह से मजाक उड़ाने का प्रयास किया गया था।

-लोकसभा चुनाव-2019 में चौकीदार नाम आया चलन में

-चाय की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा चौकीदार नाम

-बीजेपी बड़े पैमाने पर भुना रही चौकीदार नाम को

चाय वाला क्या देश चलाएगा जैसे कटाक्ष करके एक तरह से छवि खराब करने का प्रयास किया गया था। उस समय नरेंद्र मोदी ने इस मजाक का बुरा नहीं माना, बल्कि इसे सकारात्मक रूप में लिया। उसके बाद से तो देश में चाय की ही लहर चल पड़ी थी। पूरी बीजेपी ने देश के हर राज्य में हर जिला, खंड व ग्रामीण स्तर पर चाय की स्टाल लगाकर चाय को इतना पॉपुलर बना दिया कि लोगों का रूझान नरेंद्र मोदी की तरफ हो गया। हालांकि उनकी लोकप्रियता पहले से थी, लेकिन चाय पर चर्चा और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई।

अब चल पड़ी चौकीदार लहर

बात करें वर्तमान यानी 2019 के चुनाव की, तो अब फिर से 2014 वाली स्थिति बन गई है। फर्क सिर्फ इतना है तब चाय पॉपुलर हुई थी और अब चौकीदार। खुद को देश का चौकीदार कहकर संबोधित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर घेरकर चौकीदार चोर का तमगा दे डाला। आपको बता दें कि विपक्ष के इन आरोपों पर महाराष्ट्र में चौकीदार एसोसिएशन की ओर से चौकीदार चोर है पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। बस फिर क्या था, पूरे देश में यह लहर चल पड़ी। हरियाणा में भी इसका असर आया और चौकीदारों ने जिला अधिकारियों को ज्ञापन देकर चौकीदार चोर है कहने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

पीएम मोदी ने ट्विट कर कुछ ऐसे दिया संदेश

चंद दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर कहा कि देश का हर व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराईयों के खिलाफ लड़ रहा है, वह चौकीदार है। देश को आगे बढ़ाने के लिए जो व्यक्ति कठिन परिश्रम कर रहा है, वह चौकीदार है, मैं अकेला नहीं हूं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज देश का हर नागरिक कह रहा है कि मैं भी चौकीदार हूं। पीएम ने अपने ट्विटर में हैशटैग का इस्तेमाल किया, जिसमें लिखा है-मैं भी चौकीदार।

खुद उन्होंने अपने नाम के आगे चौकीदार नरेंद्र मोदी लिखना शुरू कर दिया है। उसके बाद से तो चौकीदार नाम इतना चलन में आ गया कि लोग अपने नाम के आगे चौकीदार ही लिखने लगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लिखा है-चौकीदार अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लिखा है- चौकीदार अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार स्मृति ईरानी लिखा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।