बसपा व भाजपा समर्थकों में टकराव, उपायुक्त दफ्तर के बाहर हंगामा

lok sabha election punjab

अटवाल व बसपा उम्मीदवार ने भरा नामांकन पत्र

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। जालंधर में जिला चुनाव अधिकारी के दफ्तर के बाहर बसपा समर्थकों और भाजपा के (lok sabha election punjab) समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। भाजपा के समर्थक चरणजीत सिंह अटवाल को साथ लेकर जैसे ही नामांकन के लिए पहुंचे तो बसपा समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद करीब 15 मिनट तक जोरदार नारेबाजी चलती रहेगी और गेट पर अंदर घुसने के लिए धक्का-मुक्की भी होती रही।

भाजपा और बसपा के समर्थक जिला चुनाव अधिकारी के नामांकन दफ्तर के बाहर अपना-अपना झंडा लहराकर नारेबाजी (lok sabha election punjab) करते रहे। इसके बाद जब मामला बिगड़ा तो आए सीनियर पुलिस अफसर मौक पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। इससे पहले पुलिस अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था कर्मचारियों पर छोड़ रखी थी। बाद में बसपा के उम्मीदवार बलविंद्र कुमार ने समर्थकों को समझाया और फिर चार अन्य साथियों को लेकर नामांकन भरने पहुंचे। इस मौके पर बलविंदर कुमार के साथ हुजन समाज पार्टी के पंजाब अध्यक्ष रशपाल सिंह राजू भी उपस्थित रहे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें