लोकसभा चुनाव: मोदी की मुजफ्फरपुर, बहराइच और बाराबंकी में आज रैली

Narendra modi

प्रधानमंत्री पहले बिहार के मुजफ्फरपुर और इसके बाद उत्तरप्रदेश
के बाराबंकी, फिर हैदरगढ़ जाएंगे

  • इन क्षेत्रों में पांचवें चरण में 6 मई को होनी है वोटिंग

बहराइच (एजेंसी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार और उत्तरप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले वे बिहार के मुजफ्फरपुर जाएंगे। इसके बाद उत्तरप्रदेश के बहराइच और बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बहराइच में पीएम की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी का मुखौटा लगाकर शहर भर में निमंत्रण पत्र बांटे हैं। उत्तरप्रदेश में मोदी की पहली रैली बहराइच में होगी। महाराजा सुहेलदेव मैदान पर होनी है। इसके बाद पीएम बाराबंकी के हैदरगढ़ रवाना होंगे। इन सभाओं के जरिए बहराइच, श्रावस्ती, कैसरगंज और बाराबंकी लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए वोटिंग की अपील की जाएगी।

महाराजा सुहेलदेव के बहाने पूर्वांचल की सीटों पर होगी नजर

महाराजा सुहेलदेव श्रावस्ती के राजा थे। उन्होंने महमूद गजनवी के भांजे सैय्यद सालार मसऊद गाजी को जंग में मार गिराया था। भाजपा हमेशा महाराजा सुहेलदेव के बहाने पूर्वांचल के राजभर मतदाताओं को साधती रही है। भाजपा ने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की भव्य मूर्ति भी स्थापित कराई है। इसका अनावरण भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 2014 के चुनाव के दौरान किया था। वहीं, महाराजा सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई गई।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।